ComicsMoviesNagrajNewsRaj Comics

कार्तिक आर्यन बने इच्छाधारी नाग ‘नागजिला’ में – धर्मा ने जगाई देसी फैंटेसी की उम्मीद, पर क्या ये नागराज की कॉपी है? (Kartik Aaryan Turns Ichhadhari Naag in ‘Naagzilla’ – Dharma Revives Desi Fantasy, but Is It a Nagraj Knockoff?)

Loading

‘नागजिला’ में कार्तिक आर्यन का इच्छाधारी नाग अवतार! (Kartik Aaryan transforms into a scaly superhero in Dharma Productions’ fantasy epic ‘Naagzilla’!)

धर्मा प्रोडक्शन की आने वाली फिल्म नागजिला (Naagzilla) का मोशन पोस्टर रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन निभा रहे हैं एक इच्छाधारी नाग का किरदार, वो पौराणिक प्राणी जो इच्छानुसार रूप बदल सकता है यानि अंग्रेजी में कहे जाने वाले शब्द ‘शेपशिफ्टर’ जैसे। पोस्टर में कार्तिक को हरे रंग की नाग-सी त्वचा, हाथ में लिपटा सांप और चारों ओर सर्पों से घिरे हुए दिखाया गया है जो कि सीधे-सीधे राज कॉमिक्स के लोकप्रिय सुपरहीरो नागराज या तुलसी कॉमिक्स के नायक तौसी की याद दिलाता है।

NaagZilla - Naag Lok Ka Pehla Kaand - Kartik Aaryan
NaagZilla – Naag Lok Ka Pehla Kaand – Kartik Aaryan

मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्देशित और करण जौहर, महावीर जैन, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता आदि द्वारा निर्मित यह फिल्म 14 अगस्त 2026 को रिलीज हो रही है यानी स्वतंत्रता दिवस और नाग पंचमी के ठीक पहले।

NaagZilla - Kartik Aaryan - Movie - 2026
NaagZilla – Kartik Aaryan – Movie – 2026

कुछ साल पहले तक यह खबरें थीं कि धर्मा प्रोडक्शन और राज कॉमिक्स मिलकर नागराज पर फिल्म बनाने वाले हैं, जिसमें रणवीर सिंह को कास्ट किया जा सकता था। लेकिन वो प्रोजेक्ट शायद राज कॉमिक्स के अधिकार (आई.पी.) और मौलिकता को यथावत रखने के बाद, उनके अलगाव एवं कानूनी झमेलों में उलझकर बंद हो गया। अब ‘नागजिला’ उस अधूरे ख्वाब जैसा लग रहा है जिसे धर्मा प्रोडक्शन पूरा करना चाहता है या उसी कहानी का एक नया रूपांतरण। वैसे इसके पहले कार्तिक आर्यन ‘फैंटम’ भी बनने वाले थे लेकिन वो भी ‘देंकाली’ के घने जंगलों के अंधेरों में कहीं खो गया, वह फैंटम जैसा फुर्तीला नहीं निकला।

पढ़े: संयुक्त संस्करण: नागराज, नागराज की कब्र और नागराज का बदला? क्या आप खरीदना चाहेंगे?

Ranveer-Singh-Nagraj
Ranveer Singh as Nagraj

हालांकि यह भी सच है कि राज कॉमिक्स पहले भी कुछ शॉर्ट मूवीज़ ला चुकी है। हाल ही में ‘राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता’ द्वारा निर्मित सुपर कमांडो ध्रुव और डोगा पर आधारित शॉर्ट फिल्म ‘द एलायंस’ को पाठकों एवं दर्शकों से मिला-जुला प्रतिसाद मिला। इसलिए जब नागजिला का पहला टीज़र सामने आया, तो उसमें दिखाई गई हरी त्वचा, दाहिने हाथ पर लिपटा सांप और सर्पों की सेना देखकर ये कहना मुश्किल नहीं कि ये नागराज से पूरी तरह प्रेरित है।

Vishvarakhshak Nagraj - Raj Comics - Dheeraj Verma
Vishvarakhshak Nagraj – Raj Comics – Dheeraj Verma

इच्छाधारी नाग का कॉन्सेप्ट भारतीय सिनेमा में हमेशा से हिट रहा है। नागिन, नगीना, नागमणि जैसी फिल्में आज भी क्लासिक मानी जाती हैं। लेकिन पिछले कुछ दशकों में यह कथाएं फीकी पड़ गईं और दर्शकों का रुझान भी इनके प्रति कम हुआ। नागजिला शायद उसी पुराने दौर को फिर से लाने की कोशिश है। अब यह फिल्म सिर्फ प्रेरित है, या राज कॉमिक्स के पात्र नागराज का ही अलग वर्शन? फ़िलहाल, ये कहना मुश्किल है। लेकिन इतना जरूर है कि भारतीय फैंटेसी और सुपरहीरो यूनिवर्स को फिर से ज़िंदा करने की उम्मीद अब भी बाकी है। और अगर राज कॉमिक्स खुद फिल्में नहीं बना पा रही, तो धर्मा प्रोडक्शन शायद उस खाली जगह को भरने का प्रयास कर रही है। आप क्या सोचते है? अपनी राय हमें टिप्पणियों में अवश्य बताएं, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

पढ़े: नागराज द स्नेकमैन (Nagraj The Snakeman)

Raj Comics By Sanjay Gupta | Nagraj Origin (Yugarambh) | Nagraj Digest 1 (English) | Nagraj, Nagraj Ki Kabra, Nagraj Ka Badla, Nagraj Ki Hongkong Yatra, Nagraj Aur Shango | English | Paperback

Raj Comics By Sanjay Gupta - Nagraj Origin (Yugarambh) - Nagraj Digest 1 (English)
Raj Comics By Sanjay Gupta – Nagraj Origin (Yugarambh)
Sarvnayak Sthapatya Khand | Nagraj | Doga | Bhediya | Super Commando Dhruv | Raj Comics Unboxing

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

Leave a Reply

error: Content is protected !!