आर्टिस्ट कार्नर – दिलीप कुमार चौबे: भारतीय कॉमिक्स के महान चित्रकार को जन्मदिन की शुभकामनाएँ। ( Artist Corner – Dilip Kumar Chaubey: Happy Birthday To One Of The Greatest Illustrator Of Indian Comics.)
भारतीय कॉमिक्स के लीजेंड श्री दिलीप कुमार चौबे जी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ! (Happy Birthday To The Legend Of Indian Comics, Mr. Dilip Kumar Chaubey!)
परिचय
आज पूरा कॉमिक्स जगत भारत के दिग्गज कलाकार श्री दिलीप कुमार चौबे (Dilip Chaubey) जी का जन्मदिन मना रहा है। वे सिर्फ एक प्रसिद्ध चित्रकार ही नहीं बल्कि शिक्षक और काबिल इनोवेटर भी हैं, जिन्होंने भारतीय कॉमिक्स इंडस्ट्री को एक नई दिशा दी। उनकी कला ने राज कॉमिक्स के सैकड़ों किरदारों को जीवन दिया और नई पीढ़ी के कलाकारों को प्रेरित किया। उनके द्वारा बनाएं गए पात्र “देशभक्त तिरंगा और ब्लाइंड डेथ” जैसे पात्र आज भी कॉमिक्स प्रासंगिक दिखाई पड़ते है एवं ‘फाइटर टोड्स’ जैसे हास्य किरदारों पर उन्होंने कई वर्षों तक कार्य किया है।
एक महान कलाकार की यात्रा: राज कॉमिक्स से वैश्विक मंच तक
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के स्वर्ण पदक विजेता दिलीप चौबे जी ने अपने करियर की शुरुआत 1990 के दशक में की। उनकी अद्भुत कला ने उन्हें जल्दी ही राज कॉमिक्स में एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाया, जहां उन्होंने 300 से अधिक कॉमिक्स को चित्रित किया। उनके बनाए हुए एक्शन सीन्स, दमदार किरदार और शानदार डिटेलिंग ने भारतीय कॉमिक्स को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। खासकर पुरुष पात्रों के बॉडी बिल्डिंग स्टाइल उन्होंने ही कॉमिक्स के पृष्ठों में उकेरे है।
इसके बाद, उन्होंने अपनी कला को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने का निर्णय लिया और अमेरिका के डिजीपेन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (DigiPen, USA) में 14 वर्षों तक प्रोफेसर के रूप में सेवा दी। वहां उन्होंने गेम डेवलपमेंट, कैरेक्टर डिज़ाइन और फाइन आर्ट्स सिखाए, जिससे उनका प्रभाव वैश्विक स्तर पर फैल गया और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी उन्हें पहचान प्राप्त हुई।
देशी क्रिएटिव ग्रुप: भारत का अपना कैरेक्टर यूनिवर्स
अपने देश लौटकर, दिलीप चौबे जी ने भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में क्रांति लाने का संकल्प लिया। वे अब देशी क्रिएटिव ग्रुप के प्रेसिडेंट और चीफ क्रिएटिव ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं। उनका उद्देश्य है भारत का पहला ओरिजिनल कैरेक्टर यूनिवर्स बनाना, जिसमें कॉमिक्स, वीडियो गेम्स, एनिमेशन और कलेक्टिबल विनाइल टॉयज़ शामिल होंगे।
इसकी शुरवात उन्होंने वर्ष 2022 के कॉमिक कॉन इवेंट में की थी और टॉयज के साथ-साथ ‘भूतनाशक मंत्रा’ नाम की पहली कॉमिक्स भी वह प्रकाशित कर चुके है, आगामी दिनों में कई अन्य प्रोजेक्ट्स के फ्लोर पर आने की संभावना है। उन्होंने अपने अनुभव का निचोड़ हाल ही में प्रकाशित हुई दो किताबों में उपलब्ध करवाया है एवं साथ ही भारत के उभरते युवा आर्टिस्टों को तराशने का कार्य भी अपने आर्ट स्कूल के माध्यम से कर रहें है।
भारतीय कॉमिक्स पर दिलीप चौबे की अमिट छाप
दिलीप कुमार चौबे सिर्फ एक आर्टिस्ट नहीं, बल्कि एक गुरु और इनोवेटर हैं। उनकी कला, कहानी कहने की शैली और अद्भुत कल्पनाशक्ति ने भारतीय कॉमिक्स की पहचान को एक नई ऊंचाई दी है। चाहे वो फ़ोर्ट कॉमिक्स की ‘ग़दर’ हो या राज कॉमिक्स में तिरंगा की कोई भी कॉमिक्स, उनका काम प्रशंसकों के सिर चढ़कर बोला है। आज उनके जन्मदिन पर, हम सब उन्हें सम्मान और शुभकामनाएँ देते हैं और कॉमिक्स जगत में उनके योगदान को सलाम करते हैं। आप सभी इस खास अवसर पर, उनकी कला और विचारधारा आने वाली पीढ़ियों को पहुँचाने की कोशिश करें। हैप्पी बर्थडे, दिलीप चौबे सर! आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Image Credits: Dilip Kumar Chaubey
दिलीप चौबे स्कूल ऑफ़ डिजिटल आर्ट एंड इलस्ट्रेशन बहुत जल्द अपने नए बैच भी शुरू करने जा रहा है। अगर आप के अंदर आर्ट को सीखने और समझने का ज़स्बा है तो यही मौका है इस अवसर का लाभ उठाने का, सीखें खुद मास्टर्स ऑफ़ आर्ट्स के फ्लैगबेयरर से!