ComicsNews

नेशनल यूथ डे पर मुकेश खन्ना का संदेश: शक्तिमान के आदर्श और युवाओं के लिए प्रेरणा (Mukesh Khanna’s message on National Youth Day: Shaktimaan’s ideals and inspiration for the youth.)

Loading

“शक्तिमान” का संदेश: अंधकार मिटाकर उजाले की ओर बढ़ने की प्रेरणा। (Message of “Shaktimaan”: Inspiration to eradicate darkness and move towards light.)

हर साल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को नेशनल यूथ डे के रूप में मनाया जाता है। यह दिन युवा पीढ़ी को विवेकानंद जी के विचारों और आदर्शों से जोड़ने का एक विशेष अवसर है। इस बार, इस खास मौके पर मुझे श्री मुकेश खन्ना जी से वर्चुअली मिलने और उनके विचार सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। “शक्तिमान” और “भीष्म पितामह” के रूप में मशहूर अभिनेता श्री मुकेश खन्ना जी ने इस दिन को और भी खास बना दिया। उन्होंने युवाओं से आत्ममंथन करने, अपनी क्षमताओं को पहचानने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का आह्वान किया। इस पूरे सेशन के दौरान मुकेश जी ने सभी प्रशंसकों से खुले मन से बात-चीत की एवं मेरे परममित्र श्री आकार अवतार जैन जी भी वहां मौजूद रहे, शक्तिमान से उनका स्नेह शायद भारत सभी प्रशंसकों के प्रेम पर भारी पड़ सकता है।

Shaktimaan Movie - XD Creation
Shaktimaan By XD Creation

शक्तिमान का देश के युवाओं को संदेश (Shaktimaan’s message to the youth of the country)

  1. तकनीक का सही उपयोग करें: उन्होंने कहा, “हम स्मार्टफोन का गुलाम न बनें, बल्कि इसे अपने जीवन को आसान बनाने का साधन बनाएं।” उन्होंने युवाओं को आगाह किया कि आज के समय में तकनीक का अत्यधिक उपयोग हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।
  2. आत्ममंथन करें: उन्होंने विवेकानंद जी के विचारों का हवाला देते हुए कहा कि हमें भागती-दौड़ती दुनिया में ठहरकर खुद से यह सवाल करना चाहिए कि हमारा उद्देश्य क्या है। “स्वयं को जानना ही असली शक्तिमान बनने का पहला कदम है।”
  3. समाज और परिवार के लिए समय निकालें: उन्होंने युवाओं से कहा कि हमें केवल व्यक्तिगत लाभ के बारे में नहीं सोचना चाहिए। समाज और परिवार के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। “जो अपने परिवार और समाज के लिए कुछ नहीं करता, वह शक्तिमान नहीं बन सकता।
  4. नकारात्मकता का विरोध करें: हाल के दिनों में मुकेश खन्ना जी पर ट्रोलिंग और नकारात्मकता फैलाने का प्रयास किया गया। लेकिन उन्होंने इसे लेकर जो बात कही, वह युवाओं के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा, तमराज किलविष जैसे लोग न केवल रील लाइफ में बल्कि रियल लाइफ में भी होते हैं। लेकिन यदि आप सत्य, साहस और आत्मविश्वास के साथ खड़े रहेंगे, तो कोई भी आपको नहीं गिरा सकता। जो लोग समाज में नकारात्मकता फैलाने का प्रयास करते हैं, चाहे वह ऑनलाइन ट्रोलिंग के जरिए हो या किसी और तरीके से, उन्हें यह समझना होगा कि इससे किसी का भला नहीं होता। मुकेश खन्ना जी ने कहा, “सच्चाई का मार्ग कठिन हो सकता है, लेकिन अंत में वही विजयी होता है।” यह करारा जवाब है उन चंद लोगों को भी जिन्होंने शक्तिमान और मुकेश जी के नाम पर सोशल मीडिया पर मिलियन में व्यूज बटोरे है पर “साँच को आँच नहीं“!
Shaktimaan - Dress
Shaktimaan – Symbol Of Truth

“शक्तिमान” सिर्फ एक सुपरहीरो नहीं है, बल्कि नैतिकता, सच्चाई, और साहस का प्रतीक है। यह किरदार हमें सिखाता है कि बुराई कितनी भी ताकतवर क्यों न हो, अंत में जीत हमेशा अच्छाई की होती है। मुकेश खन्ना जी का कहना है कि हर व्यक्ति में एक शक्तिमान छिपा होता है। इसे जागृत करना हमारे ऊपर है। नेशनल यूथ डे का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों और सिद्धांतों से प्रेरित करना है। विवेकानंद जी ने युवाओं को अपनी ताकत पहचानने और दुनिया को बदलने के लिए तैयार रहने की प्रेरणा दी। मुकेश खन्ना जी ने इस विचार को आगे बढ़ाते हुए कहा, “युवा शक्ति वह स्रोत है जो समाज में बड़े बदलाव ला सकती है“। जरूरत है, इसे सही दिशा में लगाने की। मुकेश खन्ना जी का यह सेशन सिर्फ एक लाइव इंटरैक्शन नहीं था, बल्कि एक ऐसा अनुभव था, जिसने युवाओं को सोचने और बेहतर इंसान बनने की प्रेरणा दी। आइए, हम सभी उनके संदेशों को अपने जीवन में अपनाएं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाएं। मुकेश सर का हृदय से आभार और नमस्कार। मैनाक (कॉमिक्स बाइट)!!

वीडियो क्रेडिट्स:
भीष्म इंटरनेशनल

Shaktimaan’s Message To India’s Youth Brigade On National Youth Day

पढ़े: कॉमिक्स बाइट फैक्ट्स: शक्तिमान की शक्तियाँ और क्षमताएं (Comics Byte Facts: Shaktimaan’s Power And Abilities)

Shrimad Bhagavad Gita (Silk Deluxe Edition) (Hindi)

Shrimad Bhagavad Gita

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

Leave a Reply

error: Content is protected !!