AdsAmar Chitra KathaComicsComics Byte FactsHistory Of Comics In IndiaVintage Ads

बचपन की यादें: अमर चित्र कथा की विश्व प्रसिद्ध परीकथाएँ (Reliving Nostalgia: Amar Chitra Katha’s World Famous Fairy Tales)

Loading

सदाबहार क्लासिक्स: अमर चित्र कथा के पहले प्रिंट्स और उसका विंटेज विज्ञापन (Evergreen Classics: The First Prints and Vintage Ad of Amar Chitra Katha)

भारतीय कॉमिक्स की दुनिया में, अमर चित्र कथा (Amar Chitra Katha) का नाम बहुत ही खास और प्रभावशाली है। भारतीय संस्कृति और पौराणिक कथाओं को सहेजने और प्रचारित करने के लिए प्रसिद्ध, अमर चित्र कथा ने वैश्विक कहानियों को भारतीय पाठकों तक पहुँचाने के लिए भी बड़ा योगदान दिया। ऐसा ही एक प्रयास था उनकी प्रसिद्ध विश्व प्रसिद्ध परीकथाएँ श्रृंखला, जिसमें दुनिया भर की लोकप्रिय कहानियों को भारतीय दर्शकों के लिए बड़े खूबसूरत ढंग से प्रस्तुत किया गया। कॉमिक्स बाइट फैक्ट्स के अनुसार यह अमर चित्र कथा के कुछ फर्स्ट प्रिंट्स थे जिन्होंने उसे भारतीय कॉमिक्स जगत में अपने पंख फैलाने में मदद की थी। यह विंटेज विज्ञापन इंद्रजाल कॉमिक्स (Indrajal Comics) में प्रकाशित हुआ था जहाँ अमर चित्र कथा के पहले दस इश्यूज की जानकारी सम्मलित थी। इसे उन्होंने विश्व प्रसिद्ध परीकथाएँ’ (World Famous Fairy Tales) श्रृंखला के नाम से प्रतुस्त किया था।

Amar Chitra Katha - Vintage Ad Published In Indrajal Comics
Amar Chitra Katha – Vintage Ad Published In Indrajal Comics

इन कहानियों को कॉमिक्स के रूप में प्रस्तुत किया गया, जिससे बच्चे कल्पनाओं की अद्भुत दुनिया, साहसिक रोमांच और जीवन के मूल्यवान पाठों को बड़े ही रोचक तरीके से जान सके। यह बात आज भी उतनी ही प्रासंगिक है और साथ ही अंकल पै की दूरदर्शिता को भी दर्शाती है। इस श्रृंखला की एक अनोखी बात थी कि इसे आठ भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराया गया जसमें हिंदी, मराठी, गुजराती, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ शामिल थी। यह बहुभाषी पहल सुनिश्चित करती थी कि ये कालातीत कहानियाँ भारत के हर कोने तक पहुँचें एवं भाषा की बाधाओं को तोड़कर और कॉमिक्स के प्रति प्रेम को बढ़ावा दें।

विश्व प्रसिद्ध परीकथाएँ श्रृंखला में निम्नलिखित कॉमिक्स प्रकाशित हुए थे (The Following Comics Were Published in the World Famous Fairy Tales Series by Amar Chitra Katha)

  1. जैक और बीनस्टॉक (Jack and the Beanstalk)
  2. अलादीन और उसका चिराग (Aladdin and His Lamp)
  3. लाल टोपी वाली लड़की (Red Riding Hood)
  4. सिंड्रेला (Cinderella)
  5. तीन छोटे सूअर (The Three Little Pigs)
  6. जादुई फव्वारा (The Magic Fountain)
  7. सोई हुई सुंदरी (The Sleeping Beauty)
  8. स्नो वाइट और सात बौने (Snow White and the Seven Dwarfs)
  9. पिनोकियो (Pinocchio)
  10. विजार्ड ऑफ ऑज़ (The Wizard of Oz)

महज 75 पैसे प्रति कॉमिक की कीमत पर, ये परीकथाएँ हर परिवार के लिए सुलभ थीं। इंडिया बुक हाउस (IBH) के माध्यम से मेल ऑर्डर विकल्प ने इसकी पहुँच को और बढ़ा दिया, जिनके कार्यालय बंबई, कलकत्ता, दिल्ली, मद्रास, बंगलौर, हैदराबाद और पटना जैसे प्रमुख शहरों में थे। इसका एक टैगलाइन बहुत प्रसिद्ध था:

मतलब “माता-पिता द्वारा सराहित, शिक्षकों द्वारा अनुशंसित”, यह सिर्फ एक विज्ञापन स्लोगन नहीं था, बल्कि श्रृंखला की गुणवत्ता का प्रमाण था। इन कॉमिक्स को मनोरंजन के साथ शिक्षा का संयोजन करने के उपकरण के रूप में देखा गया, जो मजेदार और आकर्षक तरीके से नैतिक पाठ प्रदान करता था।

यह पुराना विज्ञापन अमर चित्र कथा के उस प्रयास की याद दिलाता है, जिसमें उन्होंने भारतीय और वैश्विक कहानी कहने के बीच एक पुल बनाने का काम किया। क्षेत्रीय भाषाओं में विश्व स्तरीय सामग्री लाने के उनके समर्पण ने कहानियों को सभी के लिए सुलभ बनाने की प्रतिबद्धता को उजागर किया। यह एक संग्रहणीय श्रृंखला बन गई है जिसे अमर चित्र कथा स्टूडियोज को फिर से एक बार पुन: मुद्रित जरुर करना चाहिए पर शायद अब यह संभव नहीं क्योंकि मुख्यतः सभी कॉमिक्स की कहानियों पर ‘वाल्ट डिस्नी’ के मौलिक अधिकार है। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें अपने टिप्पणियों में अवश्य बताएं एवं और ऐसे विंटेज विज्ञापन और ट्रिविया के लिए कॉमिक्स बाइट को सोशल मीडिया पर फॉलो करें, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

इमेज क्रेडिट्स: अमर चित्र कथा स्टूडियोज

पढ़े: भारतीय कॉमिक्स और बॉलीवुड का संगम: रुही सिंह के साथ एक नए युग की शुरुआत। (The Confluence of Indian Comics and Bollywood: The Beginning of a New Era with Ruhi Singh.)

AMAR CHITRA KATHA SET OF 37- HINDI [Product Bundle] ACK

Assorted Amar Chitra Katha Hindi
Assorted Amar Chitra Katha Hindi
Celebrate ‘Uncle Pai Day’ With Amar Chitra Katha Studio and Tinkle Comics | #HappyUnclePaiDay

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

Leave a Reply

error: Content is protected !!