ComicsNews

रुही सिंह: भारतीय कॉमिक्स के लिए ग्लोबल पहचान की नई उम्मीद (Ruhi Singh: New Hope for Global Identity for Indian Comics)

Loading

भारतीय कॉमिक्स और बॉलीवुड का संगम: रुही सिंह के साथ एक नए युग की शुरुआत। (The Confluence of Indian Comics and Bollywood: The Beginning of a New Era with Ruhi Singh.)

भारतीय कॉमिक्स और बॉलीवुड का संबंध दशकों पुराना है। बचपन की यादों से जुड़े ये किरदार जैसे चाचा चौधरी, नागराज, और सुपर कमांडो ध्रुव हमारे दिलों में आज भी खास जगह बनाए हुए हैं। निर्देशक अनुराग कश्यप का राज कॉमिक्स के मशहूर किरदार डोगा पर फिल्म बनाने का सपना अधूरा रह गया, लेकिन इसने बॉलीवुड और कॉमिक्स के गहरे संबंधों को एक बार फिर सामने रखा। हाल ही में अभिनेता रणवीर सिंह के पहले ‘नागराज’ और उसके बाद ‘शक्तिमान’ बनने की चर्चा ने भी प्रशंसकों में उत्साह बढ़ा दिया। अनुष्का शर्मा के ब्रांड ‘नुष’ ने चाचा चौधरी थीम पर आधारित टी-शर्ट्स लॉन्च करके यह साबित कर दिया कि भारतीय कॉमिक्स पॉप कल्चर का एक अभिन्न हिस्सा हैं। वहीं मोटू-पतलू जैसे किरदार निकलोडियन अवार्ड्स में बार-बार अपनी छाप छोड़ रहे हैं, जहाँ बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारे भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं। इस कड़ी में अभिनेत्री और इंफ्लुएंसर रुही सिंह (Ruhi Singh) का इंडियन कॉमिक्स एसोसिएशन (ICA) की ब्रांड एंबेसडर के रूप में चयन करना एक ऐतिहासिक कदम है।

Ruhi Singh - Brand Ambassador ICA
Ruhi Singh – Brand Ambassador ICA

यह पहली बार है कि किसी अभिनेत्री को भारतीय कॉमिक्स को प्रमोट करने का यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है। रुही ने हैदराबाद में इंडिया जॉय फेस्टिवल और कॉमिक स्ट्रीट जैसे कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी की, जहाँ उन्होंने चंद्रकांता कॉमिक का भव्य लॉन्च किया। उन्होंने कई विभिन्न श्रेणियों में भारतीय कॉमिक्स प्रकाशकों के पूर्व प्रकाशित कॉमिक बुक्स को अवार्ड्स से नवाजा।

Ruhi Singh at India Joy Awards - Exclusive Comic Book Lunch Of 'Chandakanta' By Cinemics
Ruhi Singh at India Joy Awards – Exclusive Comic Book Lunch Of ‘Chandakanta’ By Cinemics

अभी कुछ दिनों पहले ही रूही जी ने अमर चित्र कथा स्टूडियोज का दौरा किया जहाँ उन्हें इंडियन कॉमिक्स एसोसिएशन का ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया गया, इस मौके पर अमर चित्र कथा की प्रेसिडेंट और सीईओ प्रीति व्यास, उनके प्रमुख कला निर्देशक सविओ मस्क्रेनेनस, इंडियन कॉमिक्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अजितेश शर्मा (सिनेमिक्स), और चित्रगाथा कॉमिक्स के अनादि अभिलाष भी मंच पर उपस्तिथ रहे। यह साझेदारी केवल भारतीय कॉमिक्स को बढ़ावा देने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसे वैश्विक दर्शकों तक पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

Ruhi Singh and Members ICA & Amar Chitra
Ruhi Singh and Members ICA & Amar Chitra

भारतीय कॉमिक्स अब केवल सुपरहीरो पर निर्भर नहीं है। पौराणिक कथाओं, इतिहास, फैंटेसी, मनोवैज्ञानिक थ्रिलर और विज्ञान-कथा जैसे कई विषयों पर काम हो रहा है। रुही सिंह जैसे प्रभावशाली चेहरे के जुड़ने से इस क्षेत्र को और अधिक मजबूती मिलेगी। उनकी सोशल मीडिया पर मजबूत उपस्थिति और अंतरराष्ट्रीय अपील से भारतीय कॉमिक्स को वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान मिलेगी। इंडियन कॉमिक्स एसोसिएशन अब “क्रिएट इन इंडिया” और ‘वेव्स 2025’ जैसे अभियानों को समर्थन देकर भारतीय कहानियों को वैश्विक मानकों तक पहुँचाने की तैयारी कर रहा है। इस पहल का उद्देश्य न केवल कॉमिक्स उद्योग को सशक्त बनाना है, बल्कि इसके माध्यम से भारतीय सांस्कृतिक विरासत को भी बढ़ावा देना है।

Ruhi Singh and Members ICA & Amar Chitra

भारतीय कॉमिक्स प्रशंसक इस बदलाव से बेहद खुश हैं और इसे उद्योग के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ मान रहे हैं। रुही सिंह के नेतृत्व में, इंडियन कॉमिक्स एसोसिएशन न केवल नए बाजारों का द्वार खोलेगा, बल्कि कलाकारों और रचनाकारों को भी प्रोत्साहित करेगा। यह साझेदारी भारतीय कॉमिक्स की कहानी कहने की कला को वैश्विक मंच पर ले जाने का वादा करती है। रुही की उपस्थिति ने न केवल उद्योग में नई ऊर्जा का संचार किया है, बल्कि प्रशंसकों के बीच भारतीय कॉमिक्स के लिए गर्व और उम्मीद का एक नया अध्याय भी शुरू किया है। आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Read More: इंडियाजॉय 2024: भारत के क्रिएटिव नवजागरण का उत्सव! (INDIAJOY 2024: Celebrating India’s Creative Renaissance!)

Atiksh Entertainment – Chandrakanta – Babu Devakinandan khatri – Cinemics – Comics Book Hindi

Chandrakanta - Babu Devakinandan khatri
Chandrakanta – Babu Devakinandan khatri
Cinemics | Comic Con | New Releases | Comic Books | Unboxing | Comics Byte

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

Leave a Reply

error: Content is protected !!