ComicsGraphic NovelsNews

चंद्रकांता का तिलिस्मी संसार अब कॉमिक्स के रूप में: सिनेमिक्स का नया प्री-ऑर्डर! (The magical world of “Chandrakanta” now in the form of Comics: New pre-order from Cinemics!)

Loading

चंद्रकांता का जादू, अब ग्राफ़िक नॉवेल में। अभी प्री-ऑर्डर करें और इस तिलिस्मी प्रेम-कहानी का हिस्सा बनें! (Chandrakanta’s magic, now in graphic novel. Pre-order now and be a part of the magical love story!)

अगर आप सभी पाठकों को याद हो तो ‘सिनेमिक्स’ ने भारतीय साहित्य के अमर उपन्यास चंद्रकांता संतति (Chandrakanta Santati) को ग्राफिक नॉवेल के रूप में प्रस्तुत करने की घोषणा की थी, जो बाबू देवकीनंदन खत्री के प्रसिद्ध उपन्यास पर आधारित है। यह घोषणा उनके जन्मदिवस के अवसर पर की गई थी और अब इसे कॉमिक कॉन 2024 एवं ‘इंडिया जॉय’ जैसे प्रमुख आयोजनों में लॉन्च किया जाएगा। यह ग्राफिक नॉवेल हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है और इसे चार आकर्षक वैरिएंट कवर के साथ प्रकाशित किया जाएगा।

पढ़ें चंद्रकांता पर पूर्व प्रकाशित आलेख: चंद्रकांता – बाबू देवकीनंदन खत्री – सिनेमिक्स (Chandrakanta – Babu Devkinandan Khatri – Cinemics)

Chandrakanta Comics - Hindi - Cinemics
Chandrakanta Comics – Hindi – Cinemics

चंद्रकांता का प्री-ऑर्डर शुरू हो चुका है, और शुरुआती खरीद पर 15% की छूट के साथ मुफ्त स्टीकर भी दिए जा रहे हैं। इस ग्राफिक नॉवेल की कीमत वैसे तो 299/- रूपये है, लेकिन डिस्काउंट के साथ इसे केवल प्री-ऑर्डर पर मात्र 255/- रूपये में प्राप्त किया जा सकता है। सिनेमिक्स ने इसे बेहद सुंदर और आधुनिक रूप में प्रस्तुत किया है, जिससे यह पुराने और नए, दोनों पाठकों को बेहद पसंद आएगा।

Order Now: चंद्रकांता (Chandrakanta)

कहानी विजयगढ़ की राजकुमारी चंद्रकांता और नौगढ़ के राजकुमार वीरेंद्र के अमर प्रेम पर आधारित है, जिसे बाबू देवकीनंदन खत्री ने रहस्यमयी तिलिस्म और ऐयारी के जादुई तत्वों के साथ बुना है। इसके केंद्र में क्रूरसिंह का षड्यंत्र और दो राज्यों के बीच शत्रुता की दीवार है, जो चंद्रकांता और वीरेंद्र के मिलन में बाधा बनती है। ग्राफिक नॉवेल का यह हिस्सा पाठकों को तिलिस्मी संसार में खींच ले जाएगा, जहां हर पन्ने पर रोमांच, प्रेम और साजिश का अद्भुत मेल देखने को मिलेगा।

Chandrakanta Comics - English - Cinemics
Chandrakanta Comics – English – Cinemics

चाहे आप चंद्रकांता उपन्यास के पुराने प्रशंसक हों या नई पीढ़ी के कॉमिक्स प्रेमी, यह ग्राफिक नॉवेल आपके संग्रह के लिए एक अनमोल रत्न है। सिनेमिक्स की यह पेशकश बाबू देवकीनंदन खत्री के साहित्य को एक नए आयाम में जीवंत करती है। इसे प्री-ऑर्डर करके आप इस ऐतिहासिक साहित्य के जादू का हिस्सा बन सकते हैं। आभार – कॉमिक्स बाइट!!

पढ़ें: “अद्भुद हिंदुत्व” – सिनेमिक्स (“Adbhud Hindutva” – Cinemics)

Cinemics | Comic Con | New Releases | Comic Books | Unboxing | Comics Byte

Chandrakanta Hindi(PB) – Babu Devkinandan Khatri

Chandrakanta Hindi(PB) - Babu Devkinandan Khatri
Chandrakanta Hindi Novel

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!