ComicsNewsRaj Comics

दीपावली पर राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता की नई वेबसाइट लॉन्च: अब घर बैठे खरीदें अपनी पसंदीदा कॉमिक्स। (Raj Comics by Manish Gupta’s new website launched on Diwali: Now buy your favorite comics sitting at home.)

Loading

राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता का आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर, जहां से आप पा सकते हैं अपने पसंदीदा हीरोज और कहानियों का पूरा संग्रह, मजबूत पैकिंग और बेहतरीन सर्विस के साथ। (The official online store of Raj Comics by Manish Gupta, where you can find the complete collection of your favorite heroes and stories, with sturdy packaging and excellent service.)

भारतीय कॉमिक्स की दुनिया में चार दशक से अधिक का योगदान देने वाली राज कॉमिक्स का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। नागराज, सुपर कमांडो ध्रुव, डोगा, भोकाल जैसे किरदारों ने बचपन से अब तक के सभी पाठकों को रोमांचित किया है। राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता के संस्थापक श्री मनीष गुप्ता की अगुवाई में राज कॉमिक्स ने हर उम्र के पाठकों के दिलों में अपनी एक विशेष जगह बनाई है।

Raj Comics By Manish Gupta Website
Raj Comics By Manish Gupta Website

इस दीपावली पर मनीष गुप्ता ने अपनी नई वेबसाइट www.rajcomics.com लॉन्च करने की घोषणा की है। अब प्रशंसक घर बैठे अपनी पसंदीदा राज कॉमिक्स खरीद सकते हैं, और 1000/- मूल्य से ऊपर के ऑर्डर पर फ्री शिपिंग का भी लाभ ले सकते हैं। मनीष गुप्ता के अनुसार, उनकी टीम का उद्देश्य है कि पाठकों तक कॉमिक्स मजबूत पैकिंग में और बिना किसी डैमेज के पहुँचे जिसका वो पूरा ख्याल रखेंगे।

Sampoorn Balcharit - Super Commando Dhruv - Raj Comics By Manish Gupta
Sampoorn Balcharit – Super Commando Dhruv – Raj Comics By Manish Gupta
Art By Anupam Sinha

उन्होंने आगे बताया क्योंकि यह एक नयी शुरुआत है इसलिए शिपिंग में एक-दो दिन की देरी हो सकती है, लेकिन भविष्य में यह प्रक्रिया पूरी तरह से संयोजित तरीके से की जाएगी ताकि पाठकों को एक बेहतरीन खरीदारी अनुभव मिले। फिलहाल ये सर्विस केवल भारत में ही उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय शिपिंग की सुविधा भी शुरू की जाएगी। कॉमिक्स के प्रशंसकों के लिए एक और अच्छी खबर है – नागराज सेट 4 और ध्रुव सेट 4 अगले हफ्ते रिलीज किए जाएंगे। अब आप आधिकारिक वेबसाइट से सीधे इन सेट्स को प्राप्त कर सकते हैं।

Nagraj Set Of 4 Comics - Raj Comics By Manish Gupta
Nagraj Set Of 4 Comics – Raj Comics By Manish Gupta

मनीष जी की इस नई पहल से कॉमिक्स प्रेमियों को राज कॉमिक्स के विशाल संग्रह को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने में बड़ी सुविधा होगी। वेबसाइट पर ऑर्डर करने में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर ग्राहक कमेंट के माध्यम से मदद भी प्राप्त कर सकते हैं। आभार – कॉमिक्स बाइट!!

पढ़ें: राज कॉमिक्स के मल्टीस्टारर संग्राहक संस्करण – राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता (Raj Comics Multistarer Collector’s Edition – Raj Comics By Manish Gupta)

राज कथाएं | Raj Kathayen | Raj Comics By Manish Gupta | Metallic Prints | Comics Byte Unboxing

Asterix: Sone ki Drati (Hindi) (Asterix comics)

Asterix Aur Sone ki Drati - Hindi Asterix Comics
Asterix Aur Sone ki Drati – Hindi Asterix Comics

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!