राज कथाएं – अंक 20 और 21 – राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता (Raj Kathayen – Issue 20 and 21 – Raj Comics by Manish Gupta)
राज कथाएं 20 और 21 के नए पेपरबैक्स और संग्राहक संस्करण – राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता। (New Paperbacks and Collector Editions of Raj Kathayen 20 & 21 – Raj Comics by Manish Gupta.)
नमस्कार मित्रों, राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता लेकर आएं है चित्रकथाओं का अनोखा संसार ‘राज कथाओं’ के रूप में। पाठक चाहे पेपरबैक्स के शौक़ीन हो या संग्राहक संस्करण के! यहाँ आपको सभी वैरिएंट मिलेंगे। राज जनरल कॉमिक्स वर्ग के अंदर प्रकाशित इन सभी कॉमिक्स को एक बार फिर से पुन: मुद्रित किया जा रहा है। अगर आप राज कॉमिक्स के पुराने पाठक है तो यह सभी आपको ज़रूर पसंद आएँगी और अगर आपने अभी तक इन्हें कभी नहीं पढ़ा तो यही मौका है इसे अपने कॉमिक संग्रह में शामिल करने का। इस सेट के प्री-आर्डर आपके चुनिंदा पुस्तक विक्रेता बंधुओं के पास उपलब्ध है, आज ही अपनी प्रतियाँ बुक कीजिए।
यह सभी कॉमिक्स 32 पृष्ठ के फॉर्मेट में प्रकाशित हुई थीं जिसे अब बड़े साइज़, नए रंग-रूप, सिल्की मैट पेपर पर छापा जा रहा है। इस विशेष सेट का मूल्य 720/- रूपये हैं हालाँकि पाठक इसके एकल अंक भी मात्र 90/- रूपये में उपलब्ध है। इस सेट के साथ दो एमडीएफ मैगनेट मुफ्त दिए जा रहे है।
राज कथाएं 20 एवं 21 में सम्मलित कॉमिक्स की सूची (List of comics of Raj Kathayen 20 and 21)
- विनाशकारी कुल्हाड़ी
- टेढ़ा शैतान
- सींगों की खेती
- ऋषिकन्या का प्रतिशोध
- अजगर की बेटी
- हीरों का महल
- काला पहाड़
- अक्ल का करिश्मा
मनीष जी ने आज ही इस प्री-आर्डर की घोषणा अपने ग्रुप में की:
दोस्तों, राज कथाएं 20, 21 का पेपरबैक सेट प्री ऑर्डर पर सभी सेलर्स के पास उपलब्ध है। आप जितनी जल्दी ऑर्डर्स देंगे उतनी ही जल्दी सेलर्स हमे अपने ऑर्डर्स कन्फर्म करेंगे। हम प्रिंटिंग सेलर्स के ऑर्डर्स कन्फर्म होने पर ही शुरू करते है। अगर प्री ऑर्डर्स कन्फर्म होने की अवधी काम हो सकेगी तो सेट रिलीज भी जल्दी हो पाएगा, अत: आप सभी से निवेदन है की आप अपने ऑर्डर्स यथाशिघ्र करने का प्रयास करें। इस सेट के साथ प्री ऑर्डर में 400/- मूल्य की एम.डी.ऍफ़ स्टिकर्स फ्री दिए जा रहे है। कमेंट में बताए की क्या आप इस ऑफर का लाभ लेंगे?
इसका संग्राहक संस्करण भी 3 वैरिएंट में प्रकाशित किया जाएगा जिसे पाठक अपनी पसंद अनुसार आर्डर कर सकते है। इन सभी एडिशन्स के साथ दो एमडीएफ मैगनेट मुफ्त दिए जा रहे है।
- मटैलिक गोल्ड (1000/- रूपये, कॉम्बो)
- मटैलिक डीलक्स (900/- रूपये, कॉम्बो)
- सिल्की मैट डीलक्स (900/- रूपये, कॉम्बो)
अगर आप पहले भी राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता प्रकाशन के कॉमिक्स आर्डर कर चुकें है तो कमेंट में अपने समीक्षा साझा करें, किसी भी एक समीक्षा को कॉमिक्स बाइट के ब्लॉग में जगह दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज से संपर्क करें, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Chacha Chaudhary Characters Comics for Kids, Comics for children (Set of 10)