ComicsDiamond ComicsNews

रमन 1960 और चन्नी चाची – प्राण’स फीचर्स का नया सेट (Raman 1960 and Channi Chachi – Pran’s Features)

Loading

कार्टूनिस्ट प्राण कृत आम आदमी रमन एवं चन्नी चाची के नए कॉमिक्स ‘रमन 1960’ और ‘चन्नी चाची और स्कूटर’। (Cartoonist Pran’s Raman and Channi Chachi’s new comics ‘Raman 1960’ and ‘Channi Chachi and Scooter’.)

कार्टूनिस्ट प्राण भारत के सर्वश्रेष्ठ कार्टूनिस्टों में से एक थे। उनके बनाएं कॉमिक्स और कार्टून स्ट्रिप्स ‘डायमंड कॉमिक्स, मैगज़ीन और अख़बारों’ के माध्यम से भारत के लगभग सभी घरों में पढ़ी जाती रही है एवं इनका कई भाषाओं में अनुवाद भी हुआ है। पिछले कुछ वर्षों से प्राण’स फीचर के जरिए इनका फिर से प्रचार-प्रसार शुरू हुआ है और पाठकों तक कार्टूनिस्ट प्राण साहब के यह सभी सदाबाहर चरित्र दोबारा पहुँच पाए। ‘चाचा चौधरी’ इन सबमे सबसे ज्यादा लोकप्रिय पात्र है, उसके बाद बिल्लू, पिंकी, रमन, श्रीमतीजी, दाबू और चन्नी चाची जैसे नाम देखने को मिलते है। रमन (Raman) का पात्र भी एक आम भारतीय को सोच कर बनाया गया था जिसे काफी पसंद किया जाता था और चन्नी चाची (Channi Chachi) अपने अनोखे रंग-रूप एवं किस्सों के लिए चर्चित थी। प्राण’स फीचर अब लेकर आए अपने छठवें सेट का प्री-आर्डर “जिसमें पहली बार प्रकाशित होने वाली कार्टूनिस्ट प्राण की एक नई कॉमिक्स“! क्या आप सभी इसके लिए उत्साहित है?

Raman 1960 And Channi Chachi - Cartoonist Pran - New Comics - Pre Order
Raman 1960 And Channi Chachi – Cartoonist Pran – New Comics – Pre Order

कॉमिक्स में कुल 90 पृष्ठ होंगे और यह बिग साइज़ में पेपरबैक फार्मेट के रूप में मुद्रित की जाएगी। यह एक कलेक्टर्स आइटम है और इस सेट मूल्य रखा गया है 450/- रूपये।

  • रमन 1960 (Raman 1960)
  • चन्नी चाची और स्कूटर (Channi Chachi Aur Scooter)

Order Now: Set 6 Raman1960 & Channi Chachi

Raman 1960 - Cartoonist Pran - Cartoon Comic Strips
Raman 1960 – Cartoonist Pran – Cartoon Comic Strips

कार्टूनिस्ट प्राण – रमन 1960 (Cartoonist Pran – Raman 1960)

“रमन 1960” कार्टूनिस्ट प्राण द्वारा बनाई गई लोकप्रिय रमन श्रृंखला की पहली दुर्लभ और अप्रकाशित कॉमिक बुक में से एक का संग्रह है। ये कॉमिक स्ट्रिप्स पहली बार ‘प्रजावाणी’ अखबार में प्रकाशित हुईं और 38 वर्षों तक पाठकों का मनोरंजन करती रहीं। प्राण की क्लासिक शैली में, रमन में भारतीय हास्य और नैतिक पाठों का मिश्रण है, जो हमारी संस्कृति और समाज के पहलुओं को दर्शाता है। राष्ट्रीय एकता पर आधारित, इसमें विविध जातियों के तीन मुख्य पात्र हैं जिनमें एक हिंदू, एक सिख और एक मुस्लिम शामिल है।

Raman 1960 - Cartoonist Pran - Cartoon Comic Strips - Swimming
Raman 1960 – Cartoonist Pran – Cartoon Comic Strips – Swimming

कार्टूनिस्ट प्राण – चन्नी चाची और स्कूटर (Cartoonist Pran – Channi Chachi Aur Scooter)

“चन्नी चाची एंड स्कूटर” प्रसिद्ध भारतीय हास्य कलाकार प्राण कुमार शर्मा द्वारा बनाई गई एक और प्रसिद्ध हास्य श्रृंखला है। उनकी अन्य रचनाओं की तरह, “चन्नी चाची” अपनी आकर्षक कहानी और हास्य के लिए जानी जाती है।

Channi Chachi - Cartoonist Pran - Cartoon Comic Strips
Channi Chachi – Cartoonist Pran – Cartoon Comic Strips

रमन कॉमिक्स कई पाठकों के लिए पुरानी यादों में पसंदीदा बनी हुई है और प्राण की विरासत भारत में हास्य कला और कहानी कहने को प्रभावित करना जारी रखती है। भारतीय कॉमिक्स में प्राण का योगदान रमन से भी आगे तक फैला हुआ है, वह चाचा चौधरी, साबू और बिल्लू जैसे अन्य पात्रों के लिए भी प्रसिद्ध हैं। इनमें से प्रत्येक पात्र का अपना अनूठा आकर्षण है और इसने भारतीय कॉमिक उद्योग को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Channi Chachi - Cartoonist Pran - Cartoon Comic Strips - Shapes
Channi Chachi – Cartoonist Pran – Cartoon Comic Strips – Shapes

पाठकों के लिए कार्टूनिस्ट प्राण कृत एक अप्रकाशित कॉमिक्स किसी खजाने से बिलकुल कम नहीं है, यह सेट सभी पुस्तक विक्रेता बंधुओं के पास प्री-ऑर्डर पर उपलब्ध है और साथ ही ‘प्राण’स फॉर यू’ वेबसाइट पर भी सूचीबद्ध है। इस विशेष संस्करण को आज ही अपने कॉमिक्स संग्रह में सम्मलित कर लीजिए। मौका ना चूंके! आभार – कॉमिक्स बाइट!!

पढ़ें: कार्टूनिस्ट प्राण के सदाबाहर कॉमिक्स, चाचा चौधरी, बिल्लू, पिंकी और रमन के नए कॉमिक्स प्राण’स फीचर्स के सौजन्य से! (Cartoonist Pran’s Evergreen Comics, Chacha Chaudhary, Billu, Pinky and Raman’s New Comics By Courtesy Of Pran’s Features!)

चाचा चौधरी के नए कॉमिक्स (Chacha Chaudhary’s Latest Comics)

Chacha Chaudhary's New Comics - Pran's Features - June Release
Chacha Chaudhary’s New Comics – Pran’s Features
Chacha Chaudhary | Vintage Diamond Comics | Comics Byte Unboxing and Reviews

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!