कार्टूनिस्ट नीरद का ‘करामाती मीकू’ और फिक्शन कॉमिक्स सेट 24 (Cartoonist Neerad’s ‘Karamaati Meeku’ and Fiction Comics Set 24)
फिक्शन कॉमिक्स लेकर आएं है स्वतंत्रता दिवस की बेला पर नए कॉमिक्स के प्री-आर्डर, आज ही तैयारी करे मिलने की ‘करामाती मीकू’ से और फिक्शन कॉमिक्स के नए सेट के आगमन की! (Fiction Comics has brought Pre-Orders of new comics on the occasion of Independence Day, prepare yourself to meet ‘Enchanting Meeku’ and the arrival of the new set of Fiction Comics!)
सबसे पहले सभी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयाँ, आज भारत सफलतापूर्वक आजादी के 77 वर्ष पूर्ण कर अपने 78’वें वर्ष पर कदम रख चुका है। भारत में कॉमिक्स/बाल पत्रिका का इतिहास भी लगभग आज़ादी के साथ-साथ ही चला है, जब चंदामामा का आगमन हुआ था एवं उसके बाद सैकड़ों प्रकाशनों और रचनाकारों ने इसके इतिहास में अपना नाम और कार्य दर्ज करवाया है, जो वर्तमान में भी जारी है। कॉमिक बुक आर्टिस्ट श्री नीलकमल वर्मा या उनके चर्चित नाम से कहें तो ‘कार्टूनिस्ट नीरद‘ (Cartoonist Neerad) जी ने भी इस अभूतपूर्व इतिहास में अपना खूब योगदान दिया है और आज भी उस जिम्मेदारी का निर्बाध रूप के निर्वाहन कर रहे है। उन्होंने कई वर्षों पहले एक पात्र की रचना की थी जिसका नाम है ‘करामाती मीकू‘ (Karamati Meeku), जो नन्हें सम्राट (Nanhe Samrat) नामक बाल पत्रिका में लगातार प्रकाशित होता रहा। हालाँकि वर्ष 2020 नन्हें सम्राट पत्रिका के बंद होने के बाद पाठकों का उससे मिलना कठिन हो गया था, पर अब और नहीं! क्योंकि फिक्शन कॉमिक्स और पंडा ब्रदर्स लेकर आएं है ‘करामाती मीकू’ के चुलबुले कारनामें फिर से फिक्शन कॉमिक्स के पृष्ठों पर।
स्वतंत्रता दिवस के साथ, आज हम मना रहे है कार्टूनिस्ट नीरद का जन्मदिन भी और इस मौके पर फिक्शन कॉमिक्स लेकर आएं है कार्टूनिस्ट नीरद कृत ‘करामाती मीकू’ के 10 कॉमिक बुक्स का सेट। सर्वप्रथम नीरद जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाईयाँ एवं आशा है वो आगे भी अपने कौशल और अनुभव से कॉमिक्स जगत का गुरुत्व बढ़ाते रहेंगे एवं पाठकों को अपना स्नेह देते रहेंगे, साथ ही अनेकों साधुवाद फिक्शन कॉमिक्स की टीम को, जिनके कारण ‘मीकू’ दोबारा पाठकों के समक्ष प्रस्तुत हो सकेगा। पाठकों को शरारती और करामाती मीकू की इन चित्रकथाओं से जरुर जुड़ना चाहिए।
पढ़ें: कार्टूनिस्ट नीरद – कार्टून, कॉमिक्स & आर्ट (Cartoonist Neerad – Cartoon, Comics & Art)
फिक्शन कॉमिक्स के फाउंडर और सह-संचालक श्री बंसत पंडा जी ने फिक्शन कॉमिक्स के सोशल मीडिया हैंडल पर अपने विचार प्रकट किए:
फिक्शन कॉमिक्स का आज की प्रस्तुति है – ‘करामाती मीकू’! आज प्री आर्डर लग रहा है हम सभी के चहेते बहुमुखी प्रतिभा के धनी और हम सबके हमारे प्रिय ”नीरद सर” के जन्म दिवस पर उनके खास किरदार मीकू का, इनमें होगा ‘मीकू’ के अब तक प्रकाशित सभी कॉमिक्स का एक शानदार कलेक्शन।
नीरद सर सबसे पहले तो फिक्शन कॉमिक्स परिवार की तरफ से आपको आपके 57 वे जन्म दिवस की हार्दिक बधाई। नीरद सर आप बहुत भाग्यशाली हैं जो आपका जन्म दिवस स्वतंत्रता दिवस पर है, सर आपका बहुत बहुत धन्यवाद हमारे बचपन में मीकू और बहुत से करैक्टर पर काम करके हमारे बचपन को यादगार बनाने के लिए।
इस सेट में ‘करामाती मीकू’ की कुल 10 कॉमिक्स होंगी और इसका मूल्य है 2000/- रूपये जिन्हें पेपरबैक फॉर्मेट में प्रकाशित किया जाएगा और पाठक दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करें एवं अपने ओर्डर फिक्शन कॉमिक्स को प्रेषित करें। आप उन्हें वाट्सएप्प या सीधे उनके सोशल मीडिया पेज पर जाकर समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते है। – संपर्क करें: फिक्शन कॉमिक्स!
फिक्शन कॉमिक्स के द्वारा 15 अगस्त को आया है उनका सेट – 24 भी! करामाती मीकू के अलावा आ रही है सेट 24 में तीन नई कॉमिक्स जिसका मूल्य है 500/- रूपये। नीचे सूचीबद्ध है तीनों कॉमिक्स:
- रिस्पांस अटैक (वुमन्स वर्ल्ड वॉर)
- हनुमान जन्मकथा (श्री हनुमान श्रृंखला)
- जय जगन्नाथ
इसी के साथ फिक्शन कॉमिक्स के पेज पर चल रही है कई प्रतियोगिताएं! साथ ही कॉमिक्स और नॉवेल्टी आइटम्स पर आकर्षक डिस्काउंट, तो जुड़ जाइए आज के दिन से फिक्शन कॉमिक्स के साथ और लाभ लीजिये इन योजनाओं का। आभार – कॉमिक्स बाइट!!
पढ़े: फिक्शन कॉमिक्स सेट 23 – प्री-आर्डर (Fiction Comics Set 23 Pre-Order – New Comic Books)