अल्फा कॉमिक्स – न्यू प्री-आर्डर – बावर्ची और चहल पहल के कारनामें (Alpha Comics – New Pre-Order – Bawarchi And The Adventures of Chahal Pahal)
अल्फा कॉमिक्स लौट आएं है अपने नए प्री-आर्डर के साथ, पढ़ें बावर्ची और चहल पहल के कारनामें बहुत जल्द सिर्फ अल्फा कॉमिक्स के पृष्ठों पर! (Alpha Comics is back with its new pre-order, read the adventures of Bawarchi and Chahal Pahal very soon only on the pages of Alpha Comics!)
अल्फा कॉमिक्स (Alpha Comics) ने बहुत ही कम समय में अपना एक अलग यूनिवर्स बना लिया है और इसमें कई अद्भुद पात्रों का प्रवेश अभी तक देखा जा चुका है। एजेंट जे, वटाकट्टू, एल-जेब्रा और चहल पहल के बाद उनका अगला किरदार है “बावर्ची”, इसके नाम से बिलकुल धोखा ना खाएं क्योंकि यह खाना बनाने के अलावा और भी बहुत से भयानक कार्य करता है। इसकी रचना की है कॉमिक्स जगत के दिग्गजों ने जिनमें शामिल है श्री संजय गुप्ता और श्री तरुण कुमार वाही! साथ ही अपने खौफ़नाक हॉरर के अंदाज में श्री विनोद कुमार, यह पात्र आपको डोगा के खलनायक ‘बटलर’ की अनुभूति देता है, वहीँ सेट की दूसरी कॉमिक्स है ‘चहल-पहल’ जहाँ वो किसी ‘घोस्ट ऑफ़ टोटू’ की तलाश में है। कॉमिक्स और इन किरदारों की अधिक जानकारी के आज ही प्री-आर्डर करें अल्फा कॉमिक्स का नया सेट अपने पसंदीदा पुस्तक विक्रेताओं से।
इस कॉम्बो का मूल्य है 600/- रूपये और विक्रेता बंधुओं के पास 10% की छूट भी उपलब्ध है। बावर्ची हिंदी भाषा में प्रकाशित होगी तो चहल पहल अंग्रेजी भाषा में, दोनों की पृष्ठ संख्या और मूल्य भी भिन्न है।
- बावर्ची (Bawarchi) – पृष्ठ संख्या 64 और मूल्य 399/- रूपये
- द एडवेंचर ऑफ़ चहल पहल – घोस्ट ऑफ़ टोटू (The Adventure Of Chahal Pahal – Ghost Of Totu) – पृष्ठ संख्या 40 और मूल्य 249/- रूपये
चहल पहल के साथ एक बार फिर वापसी होगी श्री साहिल शर्मा एवं श्री पियूष कुमार की और उनके साथ होंगे श्रीमान ऋषि भारद्वाज। क्या चहल पहल और हिमांशु टोटू गाँव के लोगों को इस ‘भूत’ के डर से बाहर निकाल पाएंगे या खुद ही इसमें फंस जाएंगे? यह चहल पहल श्रृंखला की चौथी कॉमिक्स है जिसे पाठक काफी पसंद कर रहे है।
मांसाहारी बनो! जानवर हो या इंसान, नोच-नोच कर खाओ! जी हाँ, यह संवाद है बावर्ची कॉमिक्स से जो 18+ वर्ष से ज्यादा आयु वाले पाठकों के लिए उपयुक्त है और मैच्योर रेटिंग के साथ ही प्रकाशित होगी, इस कॉमिक्स को छोटे बच्चों से दूर ही रखें। इसका आवरण विनोद जी ने खास हैण्ड पेंटेड बनाया है जिसमें क्लासिक राज कॉमिक्स के हॉरर युग का प्रतिबिंब नजर आता है। अल्फा कॉमिक्स के नए सेट के साथ पाठकों की क्या अपेक्षाएं है, हमें अपनी टिप्पणियों में अवगत करवाएं, आभार – कॉमिक्स बाइट!!