देव कॉमिक्स स्टोर, कॉमिक्स अड्डा और चित्रगाथा “फैन आर्ट कंपटीशन” (Dev Comics Store, Comics Adda and Chitragaatha Collab For “Fan Art Competition”)
खूब जमेगा रंग जब मिल बैठेंगे 3 यार एक प्रतियोगिता के लिए! आज ही हिस्सा बनें “देव कॉमिक्स स्टोर, कॉमिक्स अड्डा और चित्रगाथा” के फैन आर्ट कंपटीशन का! (Become a part of the fan art competition of “Dev Comics Store, Comics Adda and Chitragaatha” today and Win exciting new Comics!)
देव कॉमिक्स स्टोर, कॉमिक्स अड्डा और चित्रगाथा (Dev Comics Store, Comics Adda & Chitragaatha Comics) के नाम से शायद ही कोई कॉमिक्स पाठक अनिभिज्ञ होगा। बहुत जल्द कॉमिक्स अड्डा और चित्रगाथा कॉमिक्स के नए अंक “विक्रम आदित्य एवं गुड्डू बम” पाठकों तक पहुँचने वाले है, इसमें विक्रम आदित्य प्री-ऑर्डर पर उपलब्ध है और गुड्डू बम के बहुत जल्द प्री-आर्डर पर आने की संभावना है, हाँलाकि अगर आपके अंदर कोई आर्टिस्ट छुपा बैठा है तो आपको इन्हें खरीदने की बिलकुल आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप इसे मुफ्त में प्राप्त कर सकते है! कैसे? जी देव कॉमिक्स स्टोर, कॉमिक्स अड्डा और चित्रगाथा के ‘फैन आर्ट कंपटीशन’ के माध्यम से। इसके लिए आपको देव कॉमिक्स स्टोर के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनना पड़ेगा और दिखाना पड़ेगा अपने कलाकारी एवं कौशल का जलवा, जिसके बाद विजेताओं को कॉमिक्स अड्डा एवं चित्रगाथा द्वारा प्रकाशित उनके पसंद की नई कॉमिक्स, उनकी पसंदीदा भाषा में मुफ्त दी जाएगी। क्या आप सभी तैयार है? तो उठाइये अपने स्केच बोर्ड और पेंसिल एवं शुरू हो जाईए!
इसमें भाग लेने के लिए पहले तो देव कॉमिक्स स्टोर ग्रुप के परिवार का हिस्सा बनिए (Dev Comics Store) और फिर आपको श्री देवर्षी शर्मा द्वारा साझा किए गए सभी नियमों को समझना होगा। देव ने अपने कॉमिक्स ग्रुप में इसे विस्तारपूर्वक तरीके से बताया है:
देव कॉमिक्स स्टोर आपके लिए एक बार फिर से लेकर आ रहा है, फैन आर्ट कंपटीशन। जी, हां, और इस बार बिल्कुल नए अंदाज में। कंपटीशन की थीम है “गुड्डू मीट्स विक्रम-आदित्य“। क्या हो अगर आमने-सामने हों गुड्डू बम और विक्रम-आदित्य? तो अपने कल्पना के घोड़े दौड़ाइए और कागज पर उकेर दीजिए। चित्र में तीनों किरदारों का होना अनिवार्य है। हैंडमेड और डिजिटल आर्ट दोनों मान्य होंगे, AI द्वारा बनाए गए आर्ट खारिज कर दिए जाएंगे और प्रतियोगिता के लिए मान्य नहीं होंगे। साथ ही, तीन हैशटैग का इस्तेमाल करना न भूलें।
#guddumeetsvikramaditya, #chitragaatha, #comicsadda
टॉप 3 प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप गुड्डू बम एवं विक्रम-आदित्य उनके पसंदीदा भाषा में दिए जाएंगे। अपनी एंट्री 13 अगस्त रात 12 बजे तक भेज सकते हैं। विजेताओं की घोषणा 15 अगस्त को की जाएगी।
आप नीचे दिए गए विक्रम आदित्य और गुड्डू बम के कवर आर्ट्स से प्रेरणा ले सकते है और उपर बताए गए नियमों का पालन कर इस प्रतियोगिता का हिस्सा बन सकते है।
इसके पहले भी देव कॉमिक्स स्टोर के माध्यम से पूर्व में कई सफल प्रतियोगिताओं का संचालन हो चुका है जिसमें कई प्रतिभागियों ने पुरुस्कार के रूप में एक से बढ़कर एक कॉमिक्स प्राप्त की हैं। अगर हमारे पाठकों के अंदर भी कोई कलाकार छुपा बैठा है तो यही मौका है इसे सही आकार देने का, हो जाइये शुरू, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Purchase: The Adventures of Tintin Volume 1 + The Adventures of Tintin Volume 2 (set of 2 books)