ComicsNewsRaj Comics

संपूर्ण बालचरित श्रृंखला – संग्राहक संस्करण – राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता (Sampoorn Balcharit Series – Collector’s Edition – Raj Comics by Manish Gupta)

Loading

राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता की नयी प्रस्तुति, सुपर कमांडो ध्रुव की बालचरित श्रृंखला अब मैटेलिक प्रिंट में प्री-आर्डर पर उपलब्ध! (Raj Comics by Manish Gupta’s new take on Super Commando Dhruv’s “Balcharit” Series is Now Available for Pre-Order In Metallic & Glossy Prints!)

भारतीय कॉमिक्स जगत के दिग्गज श्री ‘अनुपम सिन्हा’ जी द्वारा रचित राज कॉमिक्स में सुपरहीरो ‘सुपर कमांडो ध्रुव’ की मैगनम ओपस ‘बालचरित’ श्रृंखला अब नए मैटेलिक और ग्लॉसी मैट प्रिंट्स में बहुत जल्द राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता के प्रकाशन से उपलब्ध। यह संग्राहक संस्करण के रूप में प्रस्तुत की जाएगी और इसके 15 अगस्त 2024 तक उपलब्ध होने की उम्मीद है। ज्ञात जानकारी के अनुसार अनुपम जी इसके नए आवरण पर कार्य कर रहे है एवं मनीष जी के प्रकाशन का स्टैण्डर्ड बन चुके 3D डाइरोमा स्टैंडी ने इस संस्करण को और भी आकर्षक बना दिया है। इसके 3 वैरिएंट्स आने वाले है जो मैटेलिक, गोल्ड गिल्डेड और ग्लॉसी मैट फिनिश में बनेंगे, पाठक आज ही इन्हें अपने पुस्तक विक्रेता बंधुओं के पास से बुक करें।

3D डाइरोमा स्टैंडी के साथ, वाल हैंगिंग, मैगनेट स्टीकर और एक एमडीएफ स्लिपकेस बॉक्स भी इस विशेष संस्करण की शोभा बढ़ाएगा। कुल 650 पृष्ठों में फैली इस महागाथा को पाठक अपने पसंद के वैरिएंट में खरीद सकते है और आकर्षक छूट का भी लाभ पाठक अपने विक्रेता बंधुओं से ले सकते है।

बालचरित सेट विवरण “राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता” (BALCHARIT SET DETAILS – RAJ COMICS BY MANISH GUPTA – MATTE & METALLIC PRINTS)

  • बालचरित्र श्रृंखला – सिल्की मैट प्रिंट – ग्लॉसी (2000/ रूपये)
  • बालचरित्र श्रृंखला – गोल्ड एडिशन मैटेलिक प्रिंट (2600/ रूपये)
  • बालचरित्र श्रृंखला – गोल्ड एडिशन सिल्की मैट प्रिंट (2600/ रूपये)
Balcharitra - 3D Standee - Super Commando Dhruva - Raj Comics By Manish Gupta
Balcharitra – 3D Standee – Super Commando Dhruva – Raj Comics By Manish Gupta

मनीष जी ने अपने फेसबुक पोस्ट में इस सेट की जानकारी भी साझा की:

पेश है बालचरित श्रृंखला के संयुक्त संस्करण के साथ दी जाने वाली यह विशेष 3-D Diorama झांकी। इस पर अभी कार्य चल रहा है। फाइनल प्रॉडक्ट इससे कुछ और बेहतर करने का प्रयास कर रहा हूं।

Manish Gupta

इसे आप बुक शेल्फ पर रख सकते है या फिर चाहें तो दीवार में भी लटका सकते हैं। उसके लिए हम पीछे की तरफ हुक लगवा देंगे।

मेरी पूरी कोशिश है की यह संस्करण एक यादगार संस्करण बने। इस संस्करण का एक नया कवर आर्ट अनुपम सिन्हा जी बना रहे है।

इस बेहतरीन संस्करण का प्री ऑर्डर आज ही शुरू हो जाएगा और यह 15 अगस्त से पहले रिलीज भी हो जाएगा।यह संस्करण मेटैलिक और ग्लासी दोनों स्वरूप में लाया जा रहा है।

इसके साथ आपको एक खूबसूरत और मजबूत MDF स्लिपकेस भी मिलेगा। इनके मूल्य निम्न रहेंगे:

  • सम्पूर्ण बालचरित ग्लॉसी (सिल्की मैट) प्रिन्ट Deluxe एडिशन (बिना स्लिपकेस के) 2000/-
  • सम्पूर्ण बालचरित ग्लॉसी (सिल्की मैट) प्रिन्ट गोल्ड एडिशन (स्लिपकेस के साथ) 2600/-
  • सम्पूर्ण बालचरित मटैलिक प्रिन्ट गोल्ड एडिशन (स्लिपकेस के साथ) 2600/-

सभी प्री ऑर्डर में 3-D झांकी, एक मैग्निट स्टिकर, एक वाल हैंगगिंग मुफ़्त दी जायेगी। इन सब उपहारों का मूल्य करीब 1000/- बनता है जो की प्री ऑर्डर मे आपको एकदम मुफ़्त मिल रहा है। इस हिसाब से Deluxe एडिशन आपको मात्र 1000/- का और गोल्ड एडिशन मात्र 1600/- का ही पड़ेगा। याद रखें की हमारी सभी novelties exclusive होती है और अलग से नहीं मिलती। कृपया इस जबरदस्त ऑफर का लाभ उठायें और अपना ऑर्डर जल्द से जल्द करें।

बालचरित सीरीज सेट में संकलित कॉमिक्स –

  • हंटर्स
  • फ़्लैशबैक
  • नो मैन्स लैंड
  • फींनिक्स
  • डेड एंड
  • एंड गेम
Super Commando Dhruva - Raj Comics - By Anupam Sinha
Super Commando Dhruva – Raj Comics – By Anupam Sinha

बालचरित श्रृंखला के इस नए संस्करण के बारे में पाठक अपनी राय से हमें अवगत ज़रूर करवाएं और क्या वो इसे लेना चाहेंगे? आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Fort Love Series | Dheeraj Verma | Comic Book | Vintage Comics | Comics Byte Reviews

Batman Hush – DC Comics

Batman Hush
Batman Hush

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!