ComicsNewsRaj Comics

‘ध्रुविष्य’ – कलेक्टर्स एडिशन – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (‘Dhruvishya’ – Super Commando Dhruva – Collector’s Edition – Raj Comics by Manoj Gupta)

Loading

राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता प्रस्तुत करते हैं राज कॉमिक्स में सुपर कमांडो ध्रुव का नया संग्राहक संस्करण ‘ध्रुविष्य’। (Raj Comics by Manoj Gupta presents ‘Dhruvishya’, a new collector’s edition of Super Commando Dhruv from Raj Comics.)

भविष्य, आने वाला सुनहरा कल। पर क्या हो अगर आपका वर्तमान किसी और का भविष्य हो और भूतकाल में उसके पूर्वजों को ‘सर्वश्रेष्ठ’ की उपाधि प्राप्त हो! जब ईष्या और अंहकार किसी पर हावी हो जाए तो जीवन का सबक ही उसे सुधार सकता है, तो क्या यह भविष्य और भूतकाल का टकराव अच्छा होगा? कौन होगा बेहतर? जानने लिए पढ़ें राज कॉमिक्स में सुपर कमांडो ध्रुव की एक अच्छी श्रृंखला ‘ध्रुविष्य‘। राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता इसे जुलाई माह में प्रकाशित करने वाले जो फिलहाल प्री-आर्डर पर पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध है।

Dhruvishya - Super Commando Dhruva - Collector's Edition - Raj Comics By Manoj Gupta
Dhruvishya – Super Commando Dhruva – Collector’s Edition – Raj Comics By Manoj Gupta

श्री अनुपम सिन्हा जी ने इन दोनों कॉमिक्स की कहानी और चित्र बनाए हैं! इस संग्राहक संस्करण में कुल पृष्ठ होंगे 130 और इसका मूल्य है 549/- रूपये। संग्राहक संस्करण में ओरिजिनल कवर्स, एमडीएफ स्टैंडी और बुकमार्क भी शामिल है।

ध्रुविष्य श्रृंखला में शामिल कॉमिक्स की सूची

  • ध्रुविष्य
  • आखिरी ध्रुव
Dhruvishya - Super Commando Dhruva - Raj Comics By Manoj Gupta
Dhruvishya – Super Commando Dhruva – Raj Comics By Manoj Gupta

कलेक्टर्स एडिशन का आवरण नया है जिसके चित्रकार है आर्टिस्ट हेमंत कुमार और उनके साथ है इंकर जगदीश कुमार एवं कलरिस्ट मोईन खान। इस कॉमिक्स में ध्रुव के खलनायक का कैमियो भी है जो आगे जाकर नायक बना, क्या पाठक उसे जानते है? कमेंट्स में ज़रूर बताएं। आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Sarpsatra Complete Collection by Raj Comics – Nagraj vs Tausi

Sarpsatra Complete Collection by Raj Comics, Nagraj vs Tausi
Raj Chitra Katha | Raj Comics | Ram | Ramayan | Unboxing Comic Books | Comics Byte Reviews

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!