ComicsNews

द्विज – आग से जन्मा – रेडियंट कॉमिक्स (DVIJ – Born From Fire – Radiant Comics)

Loading

रेडियंट कॉमिक्स पेश करते है एक नया महानायक – द्विज! (Radiant Comics Introduces A New Superhero – DVIJ)

रेडियंट कॉमिक्स (Radiant Comics) लेकर आ रहे है सुपरहीरो की दुनिया में एक नए नायक को जो जन्मा है अग्नि से! दिव्यकवच की ट्राइलॉजी के बाद श्री हिमांशु सिंहल पेश कर रहे ‘द्विज’ जो रेडियंट कॉमिक्स यूनिवर्स में अपनी उपस्तिथि दर्ज करने को बिलकुल तैयार है। फ़िलहाल तो यह एक वन शॉट ग्राफ़िक नॉवेल जैसा प्रतीत हो रहा है पर आवरण पर अंक 1 इसके आगामी अंकों को कहानी भी बयां कर रहा है। द्विज प्री-आर्डर पर पुस्तक विक्रेता बंधुओं और रेडियंट कॉमिक्स के वेबसाइट पर उपलब्ध हो चुकी है। क्या भारतीय सुपरहीरोज के मध्य द्विज अपनी जगह बना पाएगा? बहुत जल्द जान पाएंगे आप और हम सभी रेडियंट कॉमिक्स के इस नए अंक में!

DVIJ - Born From Fire - Radiant Comics - Pre Order
DVIJ – Born From Fire – Radiant Comics – Pre Order

द्विज को हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित किया जाएगा और इसका कॉम्बो ऑफर पाठक मात्र 628/- रूपये प्राप्त कर सकते है, वहीँ एकल अंक का मूल्य है 333/- रूपये और इसकी पृष्ठ संख्या है 56। इस कॉमिक्स के साथ एक आकर्षक पोस्टर मुफ्त दिया जा रहा है। हिंदी कॉमिक्स के आवरण को बनाया है भारत के ‘अनुपम’ कॉमिक बुक लीजेंड श्री अनुपम सिन्हा ने तो अंग्रेजी वर्शन में अपनी आर्ट का जादू बिखेरा है ‘मार्वल कॉमिक्स’ तक में अपने कार्यकुशलता का डंका बजवाने वाले श्री तादम ग्यादु ने।

DVIJ - Aag Se Janma - Radiant Comics - Anupam Sinha
DVIJ – Aag Se Janma – Radiant Comics – Anupam Sinha Cover

Purchase DVIJ – Radiant Comics

कहानी (Story Of DVIJ)

पुरातत्वेत्ता, डॉक्टर पुरंदर शर्मा को शोध में पता चलता है कि ड्रैगन्स कोई कल्पना नहीं बल्कि वास्तविकता थे। साथ ही अपनी खोज को प्रयोगों से जोड़ कर वे प्राप्त करना चाहते हैं एक ऐसी संतान जिसमें सभी मानवीय गुणों के साथ ड्रैगन्स कि शक्तियां भी शामिल हों। फलस्वरूप जन्म लेता है अजिंक्य जिसका पालन पोषण मठ में बौद्ध भिक्षुओं द्वारा किया गया। अपनी वास्तविकता से अनजान अजिंक्य ने अपनी पढाई बढ़ाने के लिए चुना है दिल्ली को। लेकिन वहां उसका इंतज़ार कर रहे हैं ऐसे खतरे जिसकी कल्पना भी उसने नहीं की थी। कैसे करेगा अजिंक्य अपने सामने आने वाले खतरों और अपने सच का सामना ?

DVIJ - Born From Fire - Radiant Comics - Tadam Gyadu
DVIJ – Born From Fire – Radiant Comics – Tadam Gyadu

द्विज को कल्पना से कॉमिक्स के पृष्ठों पर उकेरने वाली टीम में काफी लोग सम्मलित है जिनमें से मुख्य तो हिमांशु जी ही है जिनकी यह परिकल्पना है, दूसरे है द्विज के लेखक श्री अविजित मिश्रा जो कई कॉमिक्स पब्लिकेशन्स के साथ कार्य कर चुके है। इसके चित्रकार श्री जय खोहवाल जो कई वर्षों से चिल्ड्रेन मैगज़ीन ‘नंदन और नन्हें सम्राट’ के लिए आर्टवर्क कर रहे है और रंज्सज्जा का कार्य किया है सुश्री ज्योति सिंह ने, वो भी कई वर्षों से कॉमिक्स के क्षेत्र में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही है। अनुवाद और डिजाइनिंग का कार्य किया है ‘गंगेले ब्रदर्स’ ने जिन्हें पाठक पहले भी कई प्रकाशन के साथ देख चुके है।

DVIJ - Radiant Comics - Panels
DVIJ – Radiant Comics – Panels

द्विज और रेडियंट कॉमिक्स के साथ हमारी शुभकामनाएं है और आशा करते है इस अध्याय के बाद से रेडियंट यूनिवर्स में और भी किरदार पाठकों को देखने मिलेंगे। बनें रहे कॉमिक्स जगत की सभी खबरों और समाचारों के लिए हमारे साथ, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Divyakawach | Divyaastra | Radiant Comics | Comics Byte Unboxing & Reviews

The Dark Knight Returns Slipcase Set

The Dark Knight Returns Slipcase Set

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!