इंडी कॉमिक्स फेस्ट – न्यू दिल्ली 2024 (Indie Comix Fest – New Delhi 2024)
भारतीय कॉमिक बुक आर्टिस्ट एवं प्रकाशकों का मंच “इंडी कॉमिक्स फेस्ट”। (“Indie Comics Fest”, A Platform For Indian Comic Book Artists And Publishers.)
नमस्कार दोस्तों, ‘इंडी कॉमिक्स फेस्ट’ (Indie Comix Fest) कल नई दिल्ली के ‘मैक्स मुलर’ भवन में आयोजित किया जाने वाला है। यह एक ऐसा मंच है जहाँ कॉमिक्स / कॉमिक बुक एवं पॉप कल्चर से जुड़े आर्टिस्ट एवं प्रकाशक अपनी सहभागिता देते है। यह कॉमिक कॉन के ही तरह भारत के कई शहरों में मनाया जाता है जहाँ भारी संख्या में आगंतुक पहुँच कर इस प्रयास को सफल बनाते है, इसमें कई भारतीय प्रकाशक भी भाग लेते है और इस बार तो ‘इंडियन कॉमिक्स एसोसिएशन’ भी यहाँ दिखाई पड़ेंगे। भारत के कई बड़े-छोटे प्रकाशकों का गुट इस बार इंडी कॉमिक्स फेस्ट में कई वर्ग एवं श्रेणियों में कॉमिक्स और ग्राफ़िक नॉवेल का प्रदर्शन करने वाले वाले है। इंडी कॉमिक्स फेस्ट के बारे में विस्तृत जानकारी आप हमारे एक पूर्व प्रकाशित आलेख में नीचे पढ़ सकते हैं।
पढ़ें: इंडी कॉमिक्स फेस्ट – मुंबई 2023 (Indie Comix Fest – Mumbai 2023)
इंडी कॉमिक्स फेस्ट दिल्ली के मैक्स मुलर भवन में प्रातः 10 बजे से लेकर शाम के 7 बजे तक आयोजित किया जाएगा और यहाँ पर प्रवेश निशुल्क होगा। दिल्ली और आस-पास के क्षेत्र वाले पाठक एवं प्रशंसक इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता जरुर निर्धारित करें। खासकर युवा और बच्चे इसमें अवश्य जाएँ और कॉमिक बुक एवं आर्ट्स से जुड़े कई प्रतिभाशाली कलाकारों से मिलने का लाभ लें। नीचे पेश है इन सभी आर्टिस्टों की सूची –
इंडियन कॉमिक्स एसोसिएशन से जुड़े प्रकाशक अपने कई नए-पुराने कॉमिक्स एवं मर्चेंटडाईज़ के साथ ‘स्टाल्स’ पर आपका स्वागत करते के लिए आतुर रहेंगे। वहां पहुँच कर अपने भारत के देसी प्रकाशकों का मनोबल बढ़ाएं और कॉमिक्स एवं पॉप कल्चर के हिस्सों को अपने संग्रह का साथी भी।
इन कुछ नामों के अलावा भी स्वयंभू कॉमिक्स, आर्क कॉमिक्स, अनबियरएबल कॉमिक्स, पेपर स्केच कॉमिक्स, रेडियंट कॉमिक्स व अन्य प्रकाशक वहां अंशभागी रहेंगे। इवेंट के लिये सभी आर्टिस्ट और प्रकाशकों के साथ हमारी शुभकामनाएं है, आभार – कॉमिक्स बाइट!!