क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 भारत (Cricket World Cup 2023 India)
क्रिकेट के महाकुंभ का अंतिम मैच और भारतीय कॉमिक्स उद्योग की ओर से भारतीय टीम को शुभकामनाएं! (Final Match of Cricket World Cup 2023 and Best Wishes to The Indian Cricket Team From The Indian Comics Industry!)
नमस्कार मित्रों, “फॉलो द ब्लूज एंड ब्लीड ब्लू टुमारो” क्योंकि मौका ही ऐसा है। सच कहूँ तो क्रिकेट वर्ल्ड कप (Cricket World Cup) हर चार साल में आई सी सी द्वारा आयोजित किया जाता है जहाँ विश्व की सर्वोच्च टीमें हिस्सा लेती है। इसे वर्ष 1975 में शुरू किया गया और भारत मात्र 3 बार इसके फ़ाइनल मैच में पंहुचा, जहाँ श्री कपिल देव और श्री महेंद्र सिंह धोनी इसे जीतने में कामयाब रहे वहीँ श्रीमान श्रीमान सौरव गांगुली को 2003 के फ़ाइनल में हार का स्वाद चखना पड़ा। भारत में कई धर्म है और उसमें क्रिकेट भी जोड़ देना चाहिए क्योंकि यहाँ यह खेल अब उस शिखर पर पहुँच चुका है जहाँ 140+ करोड़ लोग इससे अपना जुड़ाव पाते है। हर वर्ष आयोजित ‘आई पी एल’ की प्रतियोगिता इसका सबसे सफल उदहारण है।
फिलहाल क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत अब फ़ाइनल में पहुँच चुका है और अभी तक अविजित है वहीँ ऑस्ट्रेलिया की टीम उतार-चढ़ाव के बाद यहाँ तक पहुँचने में सफल रही। कल गुजरात (अहमदाबाद) में विश्व के सबसे बड़े ‘नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम’ इसका रंगारंग कार्य्रकम के बाद समापन किया जाएगा जहाँ स्वयं भारत के प्रधानमंत्री, ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री, भारत के बड़े उद्योगपतियों एवं बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज़ के साथ होगा लाखों भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों का हुजूम जिसका सिर्फ एक ही सिंहनाद होगा – “जीतेगा भाई जीतेगा, इंडिया ही वर्ल्ड कप जीतेगा“! हालाँकि मुकाबला कड़ा होगा एवं क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल भी कहा जाता है लेकिन पूरी उम्मीद है की भारतीय क्रिकेट टीम इसमें खरा उतरेगी। कॉमिक्स इंडस्ट्री ने भी अपनी शुभकामनाएं टीम को प्रेषित की है और आशा एक और बार वर्ल्ड कप भारत की झोली में गिरेगा।
पिछले 12 संस्करण भी प्रतिस्पर्धीता से भरे रहे और इस बार भी पूरे 44 मैच तक दर्शकों को तगड़े मुकाबले देखने को मिले। GOAT क्रिकेटर विराट कोहली अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म है और गेंदबाज मोहम्मद शमी के आने के बाद भारतीय गेंदबाजी में कमाल का बदलाव देखने को मिला है। शायद कल के स्क्वाड में रवि अश्विन भी खेलते हुए दिख सकते है क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को इतिहास में काफी तंग किया है। हरफ़नमौला रविंद्र जडेजा भी अच्छे लगे है और कुलदीप, गिल, राहुल, बुमराह, सिराज भी अच्छी लय में दिखे है।
भारत का बेख़ौफ़ रवैया इस क्रिकेट वर्ल्ड कप में उनकी ‘यू एस पी’ रहा है जिसके पीछे कप्तान रोहित शर्मा का शानदार और आक्रमक बल्लेबाज़ी का अंदाज और सही मौको पर गेंदबाजी में बदलाव सभी जीतों में मुख्य कारण बने। अब बस एक मैच की और बात है जिसके बाद पूरे भारत और विश्व के सभी भारतीयों में जश्न का माहौल इंतज़ार कर रहा है। जाओ कप्तान और जीत लाओ वर्ल्ड कप फिर एक बार, हम सभी की शुभकामनाओं के साथ!
भारत में वर्ल्ड कप के साथ कॉमिक कॉन की भी धूम है और बेंगुलुरु कॉमिक कॉन 2023 में ‘आर्ची’ भी क्रिकेट के बुखार में जकड़े दिखाई दिया। क्रिकेट वर्ल्ड कप के उपलक्ष्य में एक विशेष कॉमिक्स वहां पर आगंतुकों को उपलब्ध करवाई गई है। कॉमिक्स में आर्ची को बल्ला हाँथ में लिए क्रिकेट स्टेडियम में इंडिया की जर्सी में ‘चीअर’ (जयकार) करते देखा जा सकता है।
इस लेख को लिखने का एक विशेष कारण क्रिकेट सम्राट मैगज़ीन भी रहा क्योंकि वर्ष 2020 में इसके बंद होने से पहले पाठक और क्रिकेट के प्रशंसक अकसर इस पत्रिका का इंतजार किया करते थे जहाँ उन्हें क्रिकेट जगत से जुड़ी सभी ख़बरें एक जगह में मिल जाया करती थी। कॉमिक्स और पुस्तकों का प्रशंसक होने के नाते यह सभी बचपन से हमारे जीवन अभिन्न अंग रही है और आज भी इसे हम सभी बड़ा याद करते है।
कल का दिन भारतीय क्रिकेट के फैन्स (प्रशंसकों) के लिए काफी महत्वपूर्ण है और आशा करते है चन्द्रयान मिशन के तरह यहाँ भी भारत अपना झंडा इस बार फहरा कर आएगा। पेश है भारत में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले श्री सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट वर्ल्ड कप 1999 का एक पोस्टर हमारे एक मित्र के सौजन्य से। जय हिंद, जय भारत, आभार – कॉमिक्स बाइट से मैनाक बनर्जी!!
Cricket World Cup Key Chain 2023