कॉमिक्स बाइट फैक्ट्स – राज कॉमिक्स – नागराज ट्रिविया (Comics Byte Facts – Raj Comics – Nagraj Trivia)
क्या है नागराज का राज़? (What is the secret of Nagraj?)
दोस्तों कॉमिक बुक्स का इतिहास लगभग सौ वर्षों से भी पुराना है ऐसे में आप क्या नया देख पाएंगे यह कहना बड़ा ही मुश्किल है। कई कॉमिक्स पब्लिकेशन के नायक/नायिकाओं के मध्य समानताएं बड़ी ही आम बात है और अक्सर ये एक दूसरे से प्रेरणा लेते है या कई बार सीधे उस पात्र की नकल तक उतार देते है। खैर राज कॉमिक्स के सबसे प्रसिद्ध किरदार ‘नागराज‘ (Nagraj) की एक नई पहचान पाठकों को देखने को मिली जब उसने विश्वरक्षक का बीड़ा उठाया और महानगर को अपना निवास। अपने शुरवाती कॉमिक्स जीवन में खिलंदड़ और घुमक्कड़ प्रवत्ति को दर्शाते नागराज के जीवन का यह अहम् पड़ाव था जहाँ उसने इस दुनिया से खुद को छुपाने के लिए धरा मानव वेश और कहलाया उसका नया रूप – ‘राज‘ (Raj)!
‘राज’ महानायक नागराज का ‘आल्टर ईगो’ भी कहा जा सकता है, जैसे बैटमैन का ब्रूस व्येन या सुपरमैन का क्लार्क केंट या फिर भारत के सबसे प्रसिद्ध नायक शक्तिमान का पंडित गंगाधर विद्याधर मायाधर ओंकारनाथ शास्त्री! इनमें से तीन पात्र मीडिया में पत्रकार की नौकरी करते है। राज भी महानगर में रहता है और भारती टेलीकम्युनिकेशन के मीडिया हाउस में एक पत्रकार की नौकरी करता है एवं संकट की घड़ी में वो अपना रूप बदलकर नागराज के रूप में महाखलनायकों से टकराता है और लोगों का खतरों से बचाव भी करता है!”
COMICS BYTE
राज को लेकर भारत के कॉमिक बुक लीजेंड श्री अनुपम सिन्हा जी ने एक स्पिन-ऑफ कॉमिक्स भी लिखी थी जो पाठकों के मध्य बेहद लोकप्रिय हुई। इस कॉमिक्स के पृष्ठों पर नागराज का टकराव हुआ खुद ‘राज’ से जो बेहद शक्तिशाली था! हालाँकि ये दोनों तो एक ही किरदार है तो लड़ाई कैसी? नागराज के एक पुराने और विचित्र खलनायक के साथ बुनी गई बेहद ही शानदार चित्रकथा थी – ‘राज का राज’। फिर मुलाकात होगी किसी अन्य कॉमिक बुक फैक्ट्स या ट्रिविया के साथ, आभार – कॉमिक्स बाइट!!