Chacha ChaudharyComicsNews

चाचा चौधरी और व्यायाम – प्राण’स (Chacha Chaudhary And Exercise – Prans)

Loading

चाचा चौधरी और व्यायाम! कसरत क्यूँ हैं एक महत्वपूर्ण गतिविधि। (Chacha Chaudhary Encourages Exercise as an Important Activity)

नमस्कार मित्रों, आज के तेज़ी से बदलते दौर में कसरत, व्यायाम और वर्जिश जैसे शब्द कम ही सुनाई पड़ते है नए वर्ष के उपलक्ष्य में लाखों लोग संकल्प लेते है की आज से योग और व्यायाम को अपने दिनचर्या में शामिल कर लेंगे पर 365 दिन में से शायद ही कोई इसका अनुसरण कर पाता है हाँ कुछ लोग अवश्य इसका पालन पूर्ण अनुशासन के साथ करते है वैसे भी आजकल कार्य की मांग भी 70 घंटे होने लगी है एवं यहाँ कई लोगों को कोई शनिवार/रविवार भी नहीं होता! ऐसे में खासकर कंप्यूटर के आगे अपनी ऊँगली घिसने वाले इंजिनियरों और कार्यकर्ताओं को चाहिए की कार्य के बीच-बीच में एक छोटा सा विराम लेते रहे और खुद को तरोताज़ा रखें इसका एक उपाय कंप्यूटर से भी तेज़ दिमाग के धनी चाचा चौधरी ने भी सुझाया है और पाठक भी इसका पालन कर सकते है। (वैसे कोई भी व्यायाम करें लेकिन अपनी सूझ-बूझ और ट्रेनर के परामर्श के साथ ही करें)

Chacha Chaudhary And Exercise
Chacha Chaudhary And Exercise
Chacha Chaudhary And Exercise
Chacha Chaudhary And Exercise
Chacha Chaudhary And Exercise
Chacha Chaudhary And Exercise

यहाँ चाचाजी ‘साबू’ को कसरत के फ़ायदे बताते नजर आ रहे है जिसे हम सभी को जरुर अपनाना चाहिए। सबसे अच्छी बात चाचा चौधरी एक पार्क में बैठ कर साबू से वार्तालाप कर रहे है और उनके हाँथ में एक किताब/कॉमिक्स भी है। किताब/कॉमिक्स हमारे जीवन के अभिन्न हिस्सा है और वैसे भी डायमंड कॉमिक्स का ‘जिंगल’ – “जीवन में भर लो रंग, डायमंड कॉमिक्स के संग”, हम सभी के बचपन से ही बड़ा प्रचलित रहा है। चाचा चौधरी एवं साबू पदमश्री कार्टूनिस्ट प्राण की अमर कृति है जिसके आज भी लाखों में प्रशंसक मौजूद है। अमेज़न पर अब उनका ‘स्टोर’ भी खुल चुका है जहाँ कॉमिक्स के साथ-साथ और भी बहुत कुछ उपलब्ध है। आज ही विजिट करें – PRANS CHACHA CHAUDHARY!

Prans - Chacha Chaudhary
Prans Chacha Chaudhary

Chacha Chaudhary Ke Naye Karname! | Diamond Toons | Comics Byte Unboxing & Reviews

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!