यारियाँ 2 – टी-सीरीज़ – प्रतिलिपि कॉमिक्स (Yaariyan 2 – T-Series – Pratilipi Comics)
टी-सीरीज़ और प्रतिलिपि कॉमिक्स ने फिल्मों को कॉमिक सीरीज़ में बदलने के लिए मिलाया हांथ! (T-Series And Pratilipi Comics Join Hands To Adapt Movies Into Comic Book Series)
नमस्कार मित्रों, ‘टी-सीरीज़‘ (T-Series) के नाम से शायद ही कोई परिचित नहीं होगा। भारत में म्यूजिक निर्माण करने वाली अग्रणी कंपनियों में एक और यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाले चैनल के नाम से भी लोग इसे जानते है। इंडी पॉप गाने, भक्ति गाने, फिल्मों के गाने और रीमिक्स गानों के लिए भी पिछले कई दशक से ये मुंबई फिल्म उद्योग में सक्रिय रहे है। टी-सीरीज़ ने कई फ़िल्में भी बनाई है जिनमें वर्ष 2014 में आई थीं ‘यारियाँ 1’ और अब कुछ ही दिनों में आने वाला है इसका दूसरा भाग यानि की यारियाँ 2। दोनों फिल्मों में कोई समानता नहीं है एवं दूसरे भाग में बिलकुल नई कहानी और किरदार है लेकिन इस बार प्रचार और मार्केटिंग में बदलाव देखने को मिला है जहाँ ‘टी-सीरीज़‘ ने हाँथ मिलाया ‘प्रतिलिपि कॉमिक्स’ के साथ और अब कॉमिक्स के पाठकों के लिए प्रतिलिपि एप्प पर इसे हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध करवाया गया है।
दोस्ती, नाटक और दिल छू लेने वाले पलों के लिए प्रतिलिपि एप्प पर यारियाँ 2 के पन्ने पलटें। आधिकारिक कॉमिक्स अब प्रतिलिपि कॉमिक्स पर लाइव है और पाठक इसे वहां जाकर पढ़ सकते है। पाठक लिए नीचे दिए गए लिंक देखें:
- Yaariyan 2 (Hindi) – https://bit.ly/3Q9bm43
- Yaariyan 2 (English) – https://bit.ly/48FJVqP
यारियाँ 2 (Yaariyan 2)
यारियां 2 कॉमिक्स है तीन चचेरे भाई-बहन की जिसके मुख्य पात्र है शिखर, लाडली और बजरंग। यह तीनों अपने सपनों का पीछा कर रहे है और कुछ रोमांचक परिद्रश्य के चलते फिर से फिर से मुंबई में मिलते हैं। कॉमिक श्रृंखला में अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार, यश दासगुप्ता, मिजान जाफरी, वरीना हुसैन, पर्ल वी. पुरी और प्रिया पी. वारियर जैसे कलाकार हैं और कॉमिक्स में इनके चुलबुले कारनामों को दर्शाया जाएगा। कॉमिक्स में 10 एपिसोड होंगे, जो प्रिंट और डिजिटल दोनों प्रारूपों में प्रकाशित होंगे और प्रतिलिपि कॉमिक्स एप्प पर मुफ्त में पढ़ने के लिए उपलब्ध भी।
इस फिल्म को कॉमिक्स के प्रारूप में ढाला है लेखक आकाश पाठक ने और इसकी आर्टिस्ट है कृपाली बोर्खातारिया, प्रतिलिपि कॉमिक्स के हेड राजीव ताम्हनकर के अनुसार यह तो बस शुरवात है और आगे प्रतिलिपि कॉमिक्स में आपको और भी कई नई कॉमिक्स पढ़ने को मिलेंगे। प्रतिलिपि कॉमिक्स एप्प में लाखों लोग रोज इन कॉमिक्स को रोज पढ़ते है, क्या आप यारियाँ 2 को पढ़ने वाले हैं? आभार – कॉमिक्स बाइट!!