ComicsFiction ComicsNews

फिक्शन कॉमिक्स मेगा सेल और सेट 18 प्री-आर्डर (Fiction Comics Mega Sale and Set 18 Pre-Order)

Loading

फिक्शन कॉमिक्स हाज़िर हैं अपने मेगा सेल एवं नए सेट के प्री-आर्डर के साथ! (Fiction Comics Is Back With Its Mega Sale And Pre-Order Of The New Set!)

नमस्कार मित्रों, गणेशोत्सव के पावन अवसर पर ‘फिक्शन कॉमिक्स’ (Fiction Comics) लेकर आएं हैं नया प्री-आर्डर जिसमें शामिल है उनके आगामी सेट 18 के नए कॉमिक बुक्स। यह प्री आर्डर 19 सितम्बर 2023 से लेकर 30 सितम्बर 2023 तक जारी रहेगा और 3 अक्टूबर के बाद से शिपिंग शुरू होगी। सेट 18 में चार कॉमिक्स प्रकशित होंगी और जैसा की पूर्व में उल्लेखित किया गया है की गणेश महोत्सव के उपलक्ष्य में एक विशेष कॉमिक्स ‘भगवान गणेश’ पर भी रिलीज़ की जाएगी।

Fiction Comics Set 18 - Pre Order
Fiction Comics Set 18 – Pre Order

सेट 18 में 4 कॉमिक्स आने वाली हैं, वो निम्नलिखित हैं-

  • आदमखोर जंगल – पगली सीरीज (पृष्ठ 24, मूल्य 160/-)
  • इम्प्रिज़नमेंट – कॉप सीरीज (पृष्ठ 28, मूल्य 180/-)
  • कच्छा गिरोह – मंजू दीदी (पृष्ठ 24, मूल्य 160/-)
  • गणेश और कुबेर- फिक्शन पौराणिक (पृष्ठ 32, मूल्य 200/-)

कॉम्बो पैक का मूल्य है 650/- रूपये (प्री-आर्डर) और इस पर शिपिंग फ्री है। कॉम्बो प्री-आर्डर पर 1 बिग स्टीकर, 1 स्केच कार्ड, 1 करैक्टर कार्ड, 1 फेस्टिवल कार्ड और 1 डी कट कैर्री बैग बिलकुल मुफ्त दिया जा रहा है। पाठक दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करें और अपने ओर्डर फिक्शन कॉमिक्स को प्रेषित करें एवं आप उन्हें वाट्सएप्प करके भी और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

फिक्शन कॉमिक्स सेट 18 कवर्स (Fiction Comics Set 18 Covers)

Adamkhor Jungle - Pagli Series - Fiction Comics
Adamkhor Jungle – Pagli Series – Fiction Comics
Imprisonment - Cop Series - Fiction Comics
Imprisonment – Cop Series – Fiction Comics
Kaccha Giroh - Manju Didi - Fiction Comics
Kaccha Giroh – Manju Didi – Fiction Comics

इसके अलवा त्योहार के अवसर पर फिक्शन कॉमिक्स पर चल रही है मेगा सेल जहाँ रोज़ नए-नए ऑफर पाठकों के लिए आ रहे है। ज्यादा जानकारी के लिए फिक्शन कॉमिक्स के सोशल मीडिया हैंडल्स को फॉलो करें और नीचे दिए गए नोवेल्टी लिस्ट को भी चेक कीजिए।

Avni By Paper Sketch Comics | Comics Byte | Unboxing & Reviews | New Comics

The Batman Box Set

The Batman Box Set

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!