फ्लाईड्रीम्स कॉमिक्स का नया सेट – जूनियर जेम्स बांड और मूर्खिस्तान – सुखवंत कलसी (Flydreams Comics’s New Set – Junior James Bond And Moorkhistan By Sukhwant Kalsi)
जासूसी और ठहाकों के साथ आनंद लें सुखवंत कलसी के पात्रों की चित्रकथाओं का, अब कॉमिक्स के रूप में! फ्लाईड्रीम्स कॉमिक्स की शानदार सौगात!! (Enjoy the Humor and Espionage with the Characters Created by Sukhwant Kalsi in Comic Book Format Again! Courtesy Flydreams Comics!)
नमस्कार मित्रों, आखिरकार आ ही गया वो सेट जिसका इंतजार कॉमिक्स पाठकों को एक लंबे अर्से से था। जी हाँ बात हो रही हैं फ्लाईड्रीम्स कॉमिक्स के आगामी सेट की जहाँ आप रूबरू होंगे नन्हें सम्राट बाल पत्रिका (Nanhe Samart Magazine) में प्रकाशित होने वाले कुछ चुलबुले और नटखट किरदारों से। मूर्खिस्तान (Moorkhistan) और जूनियर जेम्स बांड (Junior James Bond), जिन्होंने कई दशकों तक आपका नन्हें सम्राट पत्रिका में मनोरंजन किया अब एक बार फिर कॉमिक बुक के रूप में आपके समक्ष आ रहा हैं। इस सेट का प्री-आर्डर अब पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध हैं और पाठक इन्हें अपने संग्रह में जल्द ही जोड़ पाएंगे एवं लुत्फ़ लेंगे इन पात्रों की अनोखी चित्रकथाओं का। हंसी के सागर में गोते लगाने को तैयार हो जाइये क्योंकि मूर्खिस्तान के सागर में ‘जल’ नहीं बल्कि ‘हास्य’ होता हैं।
सेट में कुल 3 कॉमिक्स प्रकाशित होने वाली हैं जिनमें जूनियर जेम्स बांड की दो और मूर्खिस्तान की एक कॉमिक्स होगी। हर कॉमिक्स में 32 पृष्ठ होंगे और इनका मूल्य होगा 199/- रूपये।
फ्लाईड्रीम्स कॉमिक्स सेट का विवरण
- सुखवंत कलसी का मूर्खिस्तान 1 (Sukhwant Kalsi’s Moorkhistan 1)
- टनकार-फनकार और आटोमेटिक कार – जूनियर जेम्स बांड (Tankar-Fankar Aur Automatic Car – Junior James Bond)
- जेम्स और चाचू मूर्खिस्तान में – जूनियर जेम्स बांड (James Aur Chachu Moorkhistan Me – Junior James Bond)
आज ही ऑर्डर करें और पाए आकर्षक डिस्काउंट, आकर्षक उपहार सिर्फ और सिर्फ प्री बुकिंग पर!