Amar Chitra KathaComicsNews

टिंकल मेगा कलेक्शन पैक – प्री आर्डर (Tinkle Mega Collection – Pre Order)

Loading

प्रत्येक कॉमिक बुक प्रशंसकों के लिए सर्वोत्तम पैक! – टिंकल मेगा कलेक्शन (The ultimate pack for every comic lover! – Tinkle Mega Collection)

नमस्कार मित्रों, टिंकल कॉमिक्स (Tinkle Comics) को भला कौन नहीं जानता होगा! अंकल पाई के देख-रेख में इस बाल पत्रिका ने सफलता के नए मानदंड स्थापित किए। उन्होंने अमर चित्र कथा के साथ-साथ टिंकल मैगज़ीन को भी भारत के कोने-कोने तक पहुँचाया। पहले इस पत्रिका को हिंदी एवं अंग्रेजी में प्रकाशित किया जाता था पर वक़्त की मार और घटते पाठक संख्या से इन्हें भी जूझना पड़ा और वर्तमान में टिंकल सिर्फ अंग्रेजी भाषा में भी प्रकाशित होती हैं। टिंकल ने हमें कई शानदार पात्रों से परिचय करवाया जिसमें ‘सुपंडी’, ‘शिकारी शंभू’, ‘कालिया द क्रो’ और ‘तंत्रीं द मंत्री’ खास रहें। मासिक पत्रिका आज भी हर महीने प्रकाशित होती हैं और हॉलिडे स्पेशल डाइजेस्ट भी। इसके साथ ही इनके पॉकेट साइज़ बुक्स भी बाजारों में उपलब्ध हैं एवं डिजिटल एप्प में भी। टिंकल के अनुसार वो नब्बें के दशक की चुनिंदा कॉमिक बुक्स को एक स्पेशल कलेक्टर्स एडिशन के रूप में ला रहें हैं जिनमें यह सभी प्रसिद्ध किरदार अपनी-अपनी चित्रकथाओं के साथ दिखाई पड़ेंगे। इसका प्री आर्डर ‘अमर चित्र कथा’ के वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

Tinkle Mega Collection
Tinkle Mega Collection

इस कॉमिक्स संग्रह में 500 से अधिक चित्रकथाएं हैं जिनमें टिंकल ब्रह्मांड के प्रत्येक पात्र को शामिल किया गया है। यह निश्चित रूप से पाठकों का घंटों तक मनोरंजन करता रहेगा और इतना ही नहीं, बल्कि आपको इस संग्राहक संस्करण के साथ एक मेमोरी गेम, टिंकल के प्रतिष्ठित किरदारों वाला एक मेगा पोस्टर और मनोरंजन को दोगुना करने के लिए एक स्टिकर शीट भी फ्री मिलेगी। इस पैक में 40 से अधिक पुस्तकों में 75 घंटे से अधिक की पठन सामग्री उपलब्ध हैं और साथ ही इस संग्रह में सुपंडी, शिकारी शंभू, तंत्री द मंत्री, कालिया द क्रो और टिंकल के बहुत सारे पात्रों के साहसिक कारनामे शामिल हैं! टिंकल की दुनिया में गोते लगाने का यह अविश्वसनीय अवसर पाठक बिलकुल भी न चूकें!

Tinkle Mega Collection - Collectors Edition
Tinkle Mega Collection – Collectors Edition

इस कलेक्टर्स पैक का मूल्य 8550/- रूपये रखा गया हैं और शिपिंग मुफ़्त हैं। इसका प्री-आर्डर जून के प्रथम सप्ताह में शुरू हुआ जिसे जल्द ही समाप्त किया जाएगा एवं कॉमिक्स को डिस्पैच यानि की प्रेषण जुलाई माह में किया जाएगा। इस विशेष संग्राहक संकरण की मात्र 500 प्रतियाँ ही बनी हैं इसलिए ये लिमिटेड एडिशन पैक हैं। टिंकल के प्रशंसक और अंग्रेजी भाषा को तरजीह देने वाले पाठकों के लिए अच्छा सौदा हैं, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

यहाँ से खरीदें – अमर चित्र कथा इंडिया (Amar Chitra Katha India)

90's Favorite Comics - Tinkle
90’s Favorite Comics – Tinkle

Super Commando Dhruv Bobble Head | Raj Comics By Sanjay Gupta | Comics Byte Unboxing | Action Figure

Tinkle Double Digest Comics Set | Tinkle Comics | Best of Tinkle Double Digest Comics in English | Pack of 10 | Tales from Suppandi and Tantri Mantri inside

Tinkle Comics - Double Digest - Pack Of 10

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!