तौसी जनरल सेट 10 – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Tausi General Set 10 – Raj Comics By Manoj Gupta)
पाताल सम्राट तौसी का जनरल सेट 10 अब प्री-आर्डर पर उपलब्ध – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता! (Patal Samrat Tausi’s General Set 10 Now Available On Pre-Order – Raj Comics By Manoj Gupta!)
नमस्कार मित्रों, तौसी के जनरल सेट 10 के घोषणा के साथ ही पाताल सम्राट तौसी के सभी कॉमिक्स का पुन: मुद्रण समाप्त हो जाएगा। राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता की टीम ने ग़जब की तेज़ी दिखाते हुए ‘तौसी’ (Tausi) के समस्त कॉमिकों को सिर्फ दो वर्ष के मध्य ही मुद्रित कर दिया हैं जो कॉमिक्स प्रशंसकों के लिए किसी उपहार से कम नहीं हैं। इनमें जनरल कॉमिक्स, डाइजेस्ट, विशेषांक और बिग साइज़ की कॉमिक्स भी शामिल हैं। हालाँकि अभी भी ‘मर गया जम्बू’ श्रृंखला की 4 कॉमिक्स बची हुई हैं पर आशा हैं उसके भी लंबित मुद्दे का समाधान कर उन चार कॉमिक्स को भी पाठकों तक जरुर पहुँचाया जाएगा। इस रफ़्तार और गुणवत्ता के लिए मनोज जी का हार्दिक आभार एवं उनके अनुसार जून माह के अंत तक तौसी के सभी प्री-आर्डर पाठकों के संग्रह में सुसज्जित होंगे।
तौसी जनरल कॉमिक्स सेट 10 में पांच कॉमिक्स प्रकाशित होंगी जिनका प्री-आर्डर अब पुस्तक विक्रेताओं पर उपलब्ध हैं। इन कॉमिक्स की पृष्ठ संख्या होगी 32 और इनका प्रति अंक मूल्य होगा 90/- रूपये एवं साथ ही 10% की छूट भी। नीचे पेश इस इन कॉमिक्स के शानदार आवरण और जानकारियाँ।
पाताल सम्राट तौसी सेट – 10 के कॉमिकों की सूची (Tasui Comics List) –
- खूनी खेल- तौसी
- बदला – तौसी
- पाताल भैरवी – तौसी
- तौसी की प्रेतात्मा
- काँप उठा पाताल- तौसी
तौसी के कॉमिक्स आवरण (Tausi Comic Book Covers)
Maharavan Special Collector’s Edition | Includes Pop Ups | Raj Comics | Bhokal
Hello has they published
1. Tausi vaasur sangram
2. Tausi ka Jal
if yes please tell. thanks.
We need to check, will post the complete list.