डायमंड कॉमिक्स डाइजेस्ट – डायमंड कामिक्स “पुराने विज्ञापन” भाग 17 (Diamond Comics Vintage Ads)
डायमंड कॉमिक्स के विज्ञापन (Diamond Comics Vintage Ads)
दोस्तों, डायमंड कॉमिक्स को किसी भी परिचय की जरुरत नहीं हैं! पिछले कई दशकों से उनके लोकप्रिय किरदार पाठकों के दिलों-दिमाग पर छाए रहे और आज भी अक्सर उनका जिक्र हम लोगों को देखने मिलता रहता हैं। पहले डायमंड कॉमिक्स के पीछे उनके किरदारों के कॉमिक्स की जानकारियाँ होती थीं और खासकर कार्टूनिस्ट प्राण जी चित्रकथाओं या कॉमिक स्ट्रिप्स में चाचा चौधरी, बिल्लू, पिंकी, चन्नी चाची, श्रीमतीजी और रमन जैसे पात्रों के प्रकाशित कॉमिक बुक्स की पूरी सूची उपलब्ध होती थीं। समय बदला, तकनीक बदली और आया कंप्यूटर (वैसे तो चाचा चौधरी का चर्चित उद्धरण ”कंप्यूटर से तेज़ दिमाग” इससे काफी पहले आ चुका था लेकिन भारत में कंप्यूटर का रोज़मर्रा के कार्यों में इस्तेमाल काफी बाद में शुरू हुआ जहाँ पर तकनीक की आवश्यकता थीं)। कोई भी लिखित जानकारी समझने के काफी होती हैं पर आँखों को जो दिखाई पड़े और आकर्षक भी हो तो भाई क्या कहने!! कॉमिक्स के थंबनेल का इस्तेमाल भी 90 के दशक में कॉमिक्स पिछले पृष्ठों में दिखाई देने लगा था और अब कॉमिक्स पढ़ने वाला पाठक अपने संग्रह से नदारद कॉमिक्स के आवरण एवं इसका नाम भी इन विज्ञापनों में पढ़ सकता था। यह दिखने में भी आकर्षक थें और बच्चों को यह बहोत भाता था। क्या अपने ही कभी इस सूची का इस्तेमाल करके अपने अनुपलब्ध कॉमिक्स को क्रय किया हैं? या इस सूची का उपयोग लाइब्रेरी या अपने कॉमिक्स संग्रह को व्यवस्थित करने में तो जरुर किया होगा।
इस विज्ञापन में चाचा चौधरी के 19 डाइजेस्ट की जानकारी के साथ कुछ अन्य कॉमिक्स के विवरण में प्रकाशित किए गए हैं। इसमें से कितने आपने पढ़ें हैं या ये आपके संग्रह का हिस्सा हैं?
इस विज्ञापन में अन्य कॉमिक्स की जानकारी के साथ चाचा चौधरी के सबसे खतरनाक खलनायक ‘राका’ की सम्पूर्ण प्रकाशित कॉमिक्स की जानकारी भी उपलब्ध हैं। ‘चाचा चौधरी और राका की तबाही’ डायमंड कॉमिक्स का 1000 वां अंक था।
तीसरे विज्ञापन में चाचा चौधरी, साबू के साथ शरारती बिल्लू भी आ पहुंचा हैं और उसके प्रकाशित डाइजेस्ट की जानकारी भी विज्ञापन के तल में दी गई हैं। लगभग सभी ‘थंबनेल’ मौलिक आवरण वाले ही हैं लेकिन ‘उड़ने वाली कार’ का मुख्य पृष्ठ नया बनाया गया हैं। क्या अपने उसका पहला आवरण देखा हैं? इन प्रिंट विज्ञापनों का भी अलग अन्माद था और डायमंड कॉमिक्स भले ही बहुत विज्ञापन ना छापता हो पर जो भी उपलब्ध था वो हम पाठकों को पसंद था। आपको क्या पसंद था अपनी टिपण्णी में हमें जरुर बताएं, आभार – कॉमिक्स बाइट!!