डोगा – संग्राहक संस्करण – राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता (Doga – Collectors Edition – Raj Comics By Sanjay Gupta)
नमस्कार दोस्तों, कॉमिक कॉन इंडिया का हाल ही में मुंबई में समापन हुआ हैं और राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता ने वहां काफी सारी घोषणाएं की लेकिन वहां जाने से पहले जो धमाका हुआ वह सारे कॉमिक्स प्रशंसकों तक किसी ‘धुंए’ की तरह पहुंचा!! जी हाँ बात मुंबई की हो रही हैं तो बात फिर डोगा की भी होगी और बात होगी कॉमिक्स जगत में समस्याओं को जड़ से उखाड़ फेंकने वाले नायक – ‘मुंबई के बाप’ की। डोगा के कुछ बेहद शानदार कॉमिक बुक श्रृंखलाओं के संग्राहक संस्करण जिसके पेपरबैक्स जो पिछले वर्ष ही राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता के प्रकाशन से उपलब्ध थें एवं कलेक्टर्स को इसके संग्राहक संस्करण की बिलकुल भी उम्मीद नहीं थीं पर अब कॉमिक कॉन के मुंबई समारोह में इसे लांच कर दिया गया हैं। यह रेडी स्टॉक हैं और पाठक इसे अपने संपर्क के पुस्तक विक्रेताओं से मंगवा सकते हैं।
सभी कलेक्टर एडिशन्स में हार्डकवर स्लिप केस दिया जा रहा हैं और इन सभी के कवर्स और स्लिप केस बड़े ही सुंदर दिखाई पड़ रहें हैं। डोगा के चाहने वाले इस मौके को बिलकुल ना चूंकें, कॉमिक्स श्रृंखलाओं की जानकारी नीचे दी जा रही हैं।
डोगा के प्रसिद्ध कॉमिक बुक श्रृंखलाएं (Doga’s Famous Comic Book Series)
- सम्पूर्ण डोगा उन्मूलन श्रृंखला
- एक्सप्रेस वे (सम्पूर्ण)
- डोगा हिंदू हैं (सम्पूर्ण)
- वृद्ध वॉरियर (सम्पूर्ण)
- बोर्न इन ब्लड (सम्पूर्ण)
“डोगा हिंदू हैं” एक बेमिसाल श्रृंखला हैं जिसे पाठक कई वर्षों तक याद रखेंगे, श्री संजय गुप्ता और श्री तरुण कुमार वाही द्वारा लिखें गये इस सीरीज़ के सैकड़ों प्रशंसक आज भी मौजूद हैं जो इसके बारे में चर्चा करते रहते हैं, डोगा उन्मूलन आज के वर्तमान दौर में लिखी एक दमदार कहानी हैं हालाँकि इसका अंत थोड़ा निराश करता हैं, वृद्ध वॉरियर और एक्सप्रेस वे भी डेढ़ दशक पहले प्रकाशित हो चुकी हैं और डोगा के अच्छी कॉमिक श्रृंखलाओं में इनका नाम आता हैं। पसंद आपकी, ऑप्शन काफी अच्छे हैं।
गैलरी (Gallery)
Samsung Galaxy S20 FE 5G (Cloud Navy, 8GB RAM, 128GB Storage)