ComicsNewsRaj Comics

अतिक्रमण, हलकान हो और स्वर्णग्रंथ – राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता (Atikraman – Halkaan Ho – Swarngranth – Raj Comics By Sanjay Gupta)

Loading

राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता की ओर से नववर्ष 2023 का पहला प्री-आर्डर अब पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध हो चुका हैं (कॉमिक्स अड्डा / देव कॉमिक्स स्टोर / राम कॉमिक्स)। इस बार इक्कठे 3 नई कॉमिक्स की सौगात पाठकों को मिली हैं जिसमें बांकेलाल/अश्वराज की अश्वसम्राट बांकेलाल श्रृंखला, डोगा की हलकान हो (रक्तकथा श्रृंखला)और भेड़िया की अतिक्रमण (शुद्धिकरण श्रृंखला) बहुत जल्द प्रकाशित की जाने वाली हैं जिसका ‘कॉम्बो’ ऑफर भी सुलभ हैं। इसके साथ ही सुपर कमांडो ध्रुव के नए बड़े आकार में ‘फाइव इन वन’ डाइजेस्ट भी हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित किये जा रहें हैं। अंग्रेजी भाषा के पाठकों को कॉमिक-कॉन दिल्ली में यह (डाइजेस्ट – 1) बेहद पसंद आया था एवं इसकी काफी मांग भी थीं।

Raj Comics By Sanay Gupta - Atikraman - Swarngranth - Halkan Ho
Raj Comics By Sanay Gupta – Atikraman – Swarngranth – Halkan Ho

कॉम्बो सेट की सूची –

  • स्वर्णग्रंथ (मूल्य 200/- एवं पृष्ठ 32)
  • हलकान हो (मूल्य 300/- एवं पृष्ठ 48)
  • अतिक्रमण (मूल्य 250/- एवं पृष्ठ 40)
  • कॉम्बो ऑफर – मूल्य 650/- रुपये

आवरण (Covers)

स्वर्णग्रंथ के आवरण को हांथों से पेंट करके बनाया गया हैं जो आपको पुराने दौर की एक झलक जरुर देगा जब कला जगत के पितामह श्री प्रताप मुल्लिक अपनी कूंची का जादू राज कॉमिक्स के भिन्न-भिन्न आवरणों पर बिखेरा करते थें।

Raj Comics By Sanay Gupta - Swarngranth - Bankelal - Ashwaraj
Raj Comics By Sanay Gupta – Swarngranth – Bankelal – Ashwaraj

भेड़िया की आगामी कॉमिक्स अतिक्रमण का मुख्य पृष्ठ जिसपर कॉमिक बुक आर्टिस्ट श्री नरेश कुमार और श्री प्रदीप सेहरावत ने जबदरस्त कार्य किया हैं।

Raj Comics By Sanay Gupta - Atikraman - Bhediya
Raj Comics By Sanay Gupta – Atikraman – Bhediya

डोगा की रक्तकथा श्रृंखला में एक से बढ़कर एक आवरण देखने को मिलें हैं और आर्टिस्ट दिलदीप सिंह जी ने ‘हलकान हो’ में फिर से अपने बेहतरीन कला का प्रदर्शन किया हैं।

Raj Comics By Sanay Gupta - Halkan Ho - Doga
Raj Comics By Sanay Gupta – Halkan Ho – Doga
सुपर कमांडो ध्रुव – डाइजेस्ट (Super Commando Dhruva – Digests)

श्री अनुपम सिन्हा जी प्रशंसक भला कौन सा कॉमिक बुक फैन नहीं होगा, शायद ही भारत के कॉमिक्स जगत में कोई भी पाठक सुपर कमांडो ध्रुव के नाम से अंजान होगा! कॉमिक्स प्रेमियों ने बचपन से इसका लुत्फ़ हिंदी भाषा में उठाया हैं और बीच में शायद राज कॉमिक्स ने इसका अंग्रेजी संस्करण भी छापा था। इस वर्ष फिर से सुपर कमांडो ध्रुव की उन्हीं चित्रकथाओं को बड़े आकर और अनुपम जी द्वारा बनाए गये नए आवरण के साथ हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित किया जा रहा हैं। बच्चों के लिए इस से बेहतर उपहार भला और क्या हो सकता हैं? जो व्यस्क अंग्रेजी पसंद करते हैं अब वो भी हमारें देसी सुपरहीरो की कहानियों का भरपूर आनंद ले सकते हैं।

कवर गैलरी (Cover Gallery)

शातिरूपा श्रृंखला भी राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता पर उपलब्ध हैं और इसका समापन अंक ‘मृत्युरूपा’ भी बहुत जल्द पाठकों तक पहुँचाने की संभावना हैं, बने रहिए ऐसे ही कॉमिक्स जगत की अन्य ख़बरों के लिए, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Raj Comics | Nagraj | Aaranyak Parv | New Comics | RCSG | Nag Granth | HardBound | Collector’s Edition

Raj Comics | Nagraj | Aaranyak Parv | New Comics | RCSG | Nag Granth | HardBound | Collector's Edition

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!