राज कॉमिक्स 2 इन 1 – बिग साइज़ स्पेशल सेट 3 – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Raj Comics 2 IN 1 – Big Size Special Set 3 – Raj Comics By Manoj Gupta)
नमस्कार मित्रों, बिग साइज़ स्पेशल सेट के पहले दो संस्करणों की आपर सफलता के बाद राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता एक बार फिर पाठकों के लिए लेकर आएं हैं बिग साइज़ स्पेशल सेट 3 और यकीन मानिए जो पाठक सस्ती अमरीकी कॉमिक्स का इंतज़ार कर रहें थे, वो अब बगले झांकते नज़र आ रहें हैं । यहाँ कहने का सीधा तात्पर्य यह हैं की जब हाल ही में राज कॉमिक्स के तीसरे धड़े से प्रकाशन की संभावना दिखी तो पाठकों ने राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता के प्री आर्डर पर कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई जिस कारण लिमिटेड सेट छापे गए और बेहद ही शानदार गुणवत्ता के साथ इनका आगमन हुआ। अब जुनूनी प्रशंसको को कॉमिक्स नहीं मिल रही और वो विभिन्न पुस्तक विक्रेताओं के पास इनकी मांग करते नज़र आ रहें हैं, मुझे सस्ती कॉमिक्स से गुरेज नहीं है और जब वो छपेंगी तब कॉमिक्स बाइट से उनको सहयोग भी प्राप्त जरुर होगा पर इन जुनूनी प्रसंशकों का क्या होगा? क्योंकि जैसे दल ये बदलते हैं वैसा तो कोई शायद ही बदल नहीं पाता और प्रकाशकों को कोसना एवं कटु शब्द कहना कहाँ की अकलमंदी दर्शाता हैं। वाकई में अगर पाठकों को कुछ तकलीफ हैं तो उसका निवारण जरुर होना चाहिए पर बेमतलब की बातों से बस वक्त ही जाया होता हैं मित्रों और इसी वक्त को ध्यान में रखते हुए एवं आपका समय ना व्यर्थ करते हुए अब आ चुका है बिग साइज़ सेट 3 जिसमें शामिल है राज कॉमिक्स के कुछ शानदार धरोहर!!
वह समयकाल हमेशा याद रहेगा जब ‘कोहराम‘ के विज्ञापन लगभग हर कॉमिक्स के पृष्ठभाग में छापे जाते थे और पाठक बेसब्री से उनका इंतज़ार कर रहे थें। ‘जलजला‘ के साथ भी कुछ ऐसा ही था क्योंकि उसके विज्ञापन के नाम पर कॉमिक्स में 4 पृष्ठ ही छापे जाते थें, जो एक अनोखा प्रयोग था। “कथा एवं चित्र अनुपम सिन्हा” पढ़कर ही कई कॉमिक्स प्रेमी इन्हें अपने संग्रह में शामिल कर लेते थे, वैसे बात ज्यादा पुरानी तो नहीं है पर इस बात को भी 20 वर्ष तो हो ही चुके हैं और इतने बड़े पैमाने पर सभी सुपर हीरोज को लेकर ऐसा कुछ होना पहली बार हुआ था।
स्पेशल सेट 3 – बिग साइज़
- कोहराम
- जलजला
- सर्वशक्तिमान
- संग्राम
- सर्वनाश
इन कॉमिक्स का मूल्य 210/- रुपये से लेकर 170/- रुपये तक के बीच हैं और इन सभी कॉमिक्स के साथ एक स्टाम्प स्टीकर और पोस्ट कार्ड मुफ्त दिए जा रहें हैं। 10% की छूट तो सभी पुस्तक विक्रेता देते ही हैं लेकिन इसके साथ आप सुपर कमांडो ध्रुव स्पेशल सेट 5 भी मंगवा सकते हैं।
ग्रैंड मास्टर रोबों से टकरा कर ध्रुव फुर्सत ही हुआ था की उससे टकरा गए बौना वामन के खूनी खिलौने, राक्षस राज लाने का सपना देखने वाले चंडकाल, विषाणुओं के विशेषज्ञ डॉक्टर वायरस या हिमालय से यौगिक शक्ति प्राप्त किए हुए निंजा किरीगी! यह सभी अपने आप में नए मानक तय करने वाले कॉमिक्स हैं और सभी एक से बढकर एक।
सुपर कमांडो ध्रुव के स्पेशल सेट 5 के कॉमिकों की सूची
- खूनी खिलौने
- किरीगी का कहर
- डॉक्टर वायरस
- सामरी की ज्वाला
- आत्मा के चोर
- वैम्पायर
- सुप्रीमा
- महाकाल
सभी कॉमिक्स में 64 पृष्ठ हैं और इनका मूल्य 120/- रुपये प्रति अंक रखा गया है। इन अंकों के साथ पोस्टर बिलकुल मुफ्त है।
आर्डर कहाँ से करें इसकी जानकारी नीचे है –
- हैलो बुक माइन (September)
- कॉमिक्स अड्डा (Pre-Order)
- उमाकार्ट (Pre-Order)
- कॉमिक हवेली (Pre-Order)
- देव कॉमिक्स स्टोर (Pre-Order)
- अन्य सभी ऑफलाइन और ऑनलाइन पुस्तक विक्रेता
बिग साइज़ तो ‘मस्ट बय’ है क्योंकि रीप्रिंट तो आप कभी भी ले सकते हैं पर कोहराम और जलजला बड़े आकर और मौलिक रूप में मिलना कॉमिक्स प्रशंसकों के लिए किसी उपहार से कम नहीं, अपने विचारों से हमें अवगत जरुर करवाएं, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Bankelal Origin Set | Raj Comics by Manoj Gupta | Set of 8 Comics