बालचरित्र श्रृंखला संग्राहक संस्करण – राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता (Balcharitra Collectors Edition – Raj Comics by Sanjay Gupta)
श्री अनुपम सिन्हा जी द्वारा कृत “बालचरित्र श्रृंखला” मेरे ख्याल से पिछले दशक में सुपर कमांडो ध्रुव की सबसे बेहतरीन कॉमिक्स श्रृंखला थीं, ऐसा कुछ बस अनुपम जी ही गढ़ सकते है । सुपर कमांडो ध्रुव की अतीत की गहराई में समाया उसका ‘बालचरित्र’ जो उसके ख़ूँरेज़ी खानदान से भी चार कदम आगे था, जहाँ थे विश्व के सबसे कुख्यात हंटर्स जिनका उद्देश्य था सुपर कमांडो ध्रुव की मौत लेकिन क्या कॉमिक्स जगत के सबसे चमकदार सितारे को मरना इतना आसान हैं? हाल ही में राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता से बालचरित्र पेपरबेक संस्करण के प्री ऑर्डर आए थें और अब संग्राहक संस्करण की घोषणा भी हो चुकी है। सुपर कमांडो ध्रुव के जीवन से जुड़े पात्रों अगर आप पसंद करते हैं तो यह श्रृंखला बस आपके लिए ही लिखी गई है।
संग्राहक अंक का आवरण नए कलेवर में हैं और इनमें कुल 6 कॉमिक्स का समावेश है। बालचरित्र श्रृंखला के रचियता है श्री अनुपम सिन्हा जी और जैसा पाठक आज तक पढ़ते आएं हैं ठीक वैसा ही इस चित्रकथा में आप सुपर कमांडो ध्रुव के अभूतपूर्व कौशल से परिचित हो पाएंगे। चंडिका, ब्लैक कैट एवं ध्रुव के जीवन में मौजूद सभी अहम पात्र इस श्रृंखला में ‘एक्शन’ करते हुए नज़र आते हैं।
संग्राहक संस्करण पैक में शामिल हैं
- बालचरित्र श्रृंखला संग्राहक संस्करण
- स्लिप केस बॉक्स
- एमडीएफ मैगनेट स्टीकर
- टी शर्ट (राज कॉमिक्स ऑफिसियल)
- 1 पेपर स्टीकर
- 6 कवर कार्ड्स
- 1 स्केच कार्ड
- 1 बुक मार्क
- 16 अतिरिक्त पृष्ठ
इस विशेष अंक का मूल्य है 1799/- रुपये और कुल पृष्ठ हैं 656, इस कलेक्टर्स एडिशन कहाँ से प्राप्त करें इसकी जानकारी नीचे साझा की जा रही है।
आर्डर कहाँ से प्रेषित करें –
- कॉमिक्स अड्डा (Pre-Order)
- उमाकार्ट (Pre-Order)
- कॉमिक हवेली (Pre-Order)
- देव कॉमिक्स स्टोर (Pre-Order)
- अन्य सभी ऑफलाइन और ऑनलाइन पुस्तक विक्रेता
“We’re In The End Game Now“, बिलकुल यह संवाद डॉक्टर स्ट्रेंज, ‘आयरन मैन’ से एवेंजर्स इंफिनिटी वार्स में कहता है लेकिन अनुपम जी ने यह उससे भी पहले कह दिया था जब डेड एंड कॉमिक्स पाठकों के हांथो में आई थी, सुपर कमांडो ध्रुव के प्रशंसक हैं तो बस यही मौका है इस संग्राहक संस्करण को अपने संग्रह में शामिल करने का, वैसे टी शर्ट में कौन सा आर्टवर्क होगा, Any Guesses! आभार – कॉमिक्स बाइट!!