ComicsNewsRaj Comics

नरक नाशक श्रृंखला – राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता (Narak Nashak Series – Raj Comics by Sanjay Gupta)

Loading

नमस्कार दोस्तों, नरक नाशक नागराज के संग्राहक अंक की बड़ी चर्चा हो रही है, पुस्तक विक्रेताओं को उनकी खेप प्राप्त हो चुकी है एवं पाठकों को राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता का यह प्रयास काफी पसंद भी आ रहा है। लेकिन कॉमिक्स प्रशंसक नरक नाशक नागराज के पहले प्रकाशित अंकों की मांग काफी दिनों से कर रहे थे और संग्राहक अंक में भी इन्हें जोड़ने की बात चल रही थी हालाँकि वह बात कागज़ी साबित हुई और वहां नरक नाशक नागराज की उत्पत्ति श्रृंखला के 4 अंकों का ही समावेश दिखा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए शायद राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता ने नरक नाशक नागराज के मकबरा श्रृंखला को पुनः मुद्रित करने का फैसला लिया और उसके प्री आर्डर अब विक्रेताओं के उपलब्ध हो चुकें हैं।

श्रृंखला में दो कॉमिक्स है –

  • तक्षक
  • मकबरा
Narak Nashak Nagraj - Series
नरक नाशक श्रृंखला
राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता

नरक नाशक नागराज के जीवन में इन कॉमिक्स का अहम महत्व है और नागराज के साथ यहाँ पर आपको देखने मिलेंगे “गगन और विनाशदूत” भी जो रहस्मयी ताकतों से टक्कर लेते नजर आएंगे। सभी अंकों के साथ आकर्षक उपहार मुफ्त हैं और इनके साथ मल्टीस्टार्रर स्पेशल कलेक्टर टिन बॉक्स भी क्रय के लिए उपलब्ध हैं जो पिछले टिन बॉक्स की तुलना में बड़ा भी है एवं इसे खास कलेक्टर्स के लिए ही बनाया गया है।

Multistarrer Special Collectors Tin Box
स्पेशल कलेक्टर्स टिन बॉक्स
राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता

आर्डर कहाँ से प्रेषित करें इसकी जानकारी नीचे है –

अपने आर्डर प्रेषित कीजिए और नरक नाशक नागराज के इन दो शानदार कॉमिक्स को अपने संग्रह में जरुर शामिल कीजिए। “सावधान रहें, स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें“, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Doga Rakt Rakshak Shrinkhla Collection Set

Doga Rakt Rakshak Shrinkhla Collection Set

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!