कॉमिक्स रिव्यु: टारझन (मराठी)
टारझन (मराठी)
कुछ समय पहले ये शानदार कामिक्स मेरे हाथ लगी है, शायद काफी रेयर भी है, क्योंकि इसका जिक्र कहीं मिलता नहीं है, आर्टवर्क बहुत कमाल का है जैसे की आप लोग देख ही सकते है, बिलकुल पुराने दौर की झलक दिलाता हुआ!
कैलीग्राफ़ी मराठी में है जो कि मैं काफी हद तक समझता भी हूँ, कलरिंग 2 टोन वाली है (संलग्न चित्र) और साइज भी नार्मल कामिक्स से बडा है।
हालांकि इसकी कहानी से भला कौन अंजान होगा, हाल ही में साल 2016 को “द लीजेंड ऑफ़ टारजन” के नाम से हॉलीवुड में फिल्म भी रिलीज़ हुई थी और हर बार कुछ नयापन देखने को जरूर मिलता है।
इस कामिक्स में भी टार्जन (टारझन) जेन को बचाता है एवं जंगल के प्राणियों से उसकी रक्षा करता है, बाद में दोनों हंसी खुशी अफ्रीका के जंगलों मे बस जाते है।
– मैनाक
#कॉमिक्सबाइट