अनवांटेड : एक आदर्श हीरो – आर्क कॉमिक्स (Unwanted: A Perfect Hero – Arc Comics)
नमस्कार मित्रों, आर्क कॉमिक्स ने पिछले वर्ष 3 कॉमिक्स प्रकाशित करके एक अच्छा पाठक वर्ग अपने साथ जोड़ लिया हैं। डार्क फंतासी और हॉरर के साथ इन्होंने नेर्डिश कॉमिक्स से लिए गए अधिकारों का उपयोग करते हुए अपना पहला सुपर हीरो प्रस्तुत किया था जिसका नाम था “अनवांटेड : एक कातिल हीरो” (Unwanted: A Killer Hero) एवं अब एक बार फिर वो लेकर आयें हैं वर्ष 2023 की अपनी पहली कॉमिक बुक और ‘एक कातिल हीरो’ के अगले भाग के साथ जिसका नाम हैं “अनवांटेड : एक आदर्श हीरो” (Unwanted: A Perfect Hero)। एक टीनएज लड़का जिसे हालातों ने बना दिया था कातिल पर क्या क्या वो ओने दामन पर लगे दागों को धो कर बन पाया एक समाज में एक आदर्श!! जानने के लिए अभी बुक करें आर्क कॉमिक्स की इस नई पेशकश को जो उपलब्ध हैं प्री आर्डर पर।

कॉमिक्स कॉम्बो और एकल अंकों के साथ आर्क कॉमिक्स के वेबपोर्टल एवं अन्य पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध हैं, पाठक 10% तक की छूट भी यहाँ प्राप्त कर सकते हैं। इसे हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित किया जाने वाला हैं और मूल्य की जानकारी नीचे साझा की जा रही हैं –
- अनवांटेड : एक आदर्श हीरो (हिंदी – 179/- रुपये, पृष्ठ – 32)
- अनवांटेड : अ परफेक्ट हीरो (अंग्रेजी – 179/- रुपये, पृष्ठ – 32)
- अनवांटेड : एक आदर्श हीरो (कॉम्बो) – (हिंदी – 310/- रुपये, पृष्ठ – 32 + 32)
यहाँ से खरीदें – आर्क कॉमिक्स (Arc Comics)
आवरण (Covers)


कहानी को लिखा हैं श्री सिद्धार्थ अगस्त्य ने, चित्रकार हैं और श्री तरुण कुमार साहू और रंग-संयोजन हैं श्री संतोष पिल्लेवर का, संपादन का कार्य किया हैं स्वयं श्री ईशान नागपुरवाला जी ने। क्या आप तैयार हैं अनवांटेड भाग – 2 के लिए??

द हॉरर टेल्स (The Horror Tales)
कॉमिक कॉन दिल्ली 2022 के कुछ दिन पहले आर्क कॉमिक्स ने ‘द हॉरर टेल्स’ की घोषणा भी की थीं जो हॉरर कहानियों की एक एंथोलॉजी थीं, कई आर्टिस्टों ने इस कॉमिक्स में अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया जिसे काफी मिक्स्ड रिव्यु पाठकों से मिलें, इसे 18+ वर्ष की उम्र से ज्यादा वर्ग के पाठकों लिए प्रकाशित किया गया था। अगर आप हॉरर कॉमिक्स पढ़ते हैं तो यह कॉमिक्स आपको ज़रूर पसंद आ सकती हैं।


पाठकगण इसे आर्क कॉमिक्स के वेबसाइट से सीधे मंगवा सकते हैं और इसी के साथ वो “अनवांटेड” के दोनों कॉमिक्स का कॉम्बो भी आर्डर कर सकते हैं, आभार – कॉमिक्स बाइट!!