ComicsNews

किताबें ज़रा हटके उत्सव: हिंदी साहित्य, फिक्शन और कॉमिक्स की नई लहर (Kitaben Zara Hatke Celebration: The New Wave of Hindi Literature, Fiction and Comics)

Loading

जहाँ साहित्य, कल्पना और रोमांच का संगम होगा! फ्लाईड्रीम्स का अपना पहला साहित्यिक उत्सव — किताबें ज़रा हटके! (Where literature, fantasy and adventure meet! FlyDreams presents its first literary festival!)

🪔 हिंदी साहित्य और पल्प-गल्प की परंपरा

भारतीय लेखनी की दुनिया में लोकप्रिय साहित्य का अपना अलग ही इतिहास रहा है। सत्तर और अस्सी के दशक में वह दौर था जब सस्ती किंतु रोचक कहानियों ने हिंदी के लाखों पाठकों के दिलों पर राज किया। सुरेन्द्र मोहन पाठक, ओम प्रकाश शर्मा, वेद प्रकाश काम्बोज, रानू, राजेश कुमार जैसे लेखकों ने अपराध, रहस्य और रोमांच को आम जनता तक पहुँचाया। पाठक पलके बिछा कर अपने पसंदीदा लेखकों के नए नॉवेल्स का इंतज़ार किया करते थे और चाव से इन्हें पढ़ते थे।

Kitaben Zara Hatke Utsav - 2025 - FlyDreams Publication
Kitaben Zara Hatke Utsav – 2025 – FlyDreams Publication

इन्हीं परंपराओं को आधुनिक रूप देते हुए नई पीढ़ी के लेखक साहित्य और फिक्शन की नई धारा लेकर आए हैं जिसमें हॉरर, थ्रिलर, साइंस फिक्शन और मिथिक फिक्शन को साहित्यिक रूप में पेश किया जा रहा है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाने जा रहा है फ्लाईड्रीम्स पब्लिकेशन (FlyDreams Publication) अपने पहले भव्य आयोजन “किताबें ज़रा हटके उत्सव” के माध्यम से।

📚 किताबें ज़रा हटके उत्सव – फ्लाईड्रीम्स पब्लिकेशन का अपना त्योहार (FlyDreams Publications Festival)

आयोजन तिथि: 11 अक्टूबर 2025
स्थान: सत्यवती कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली, अशोक विहार, नई दिल्ली
समय: सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक
प्रवेश: फ्री एंट्री (पंजीकरण आवश्यक: विशेष उपहार और डिस्काउंट कूपन सहित)

यह आयोजन ‘IQAC‘ के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है और इसका प्रबंधन बुक वाला द्वारा किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह प्रोफेसर सुभाष कुमार सिंह (प्रिंसिपल सत्यवती कॉलेज), डॉ. एम.के.पाण्डेय (समन्वयक, सिनेपट: द फिल्म सोसाइटी) और श्री सुबोध भारतीय (वरिष्ठ लेखक, प्रकाशक: नीलम जासूस) की उपस्तिथि में होगा।

🌟 विशेष अतिथि: श्री परशुराम शर्मा (Writer Parshuram Sharma)

इस आयोजन के मुख्य आकर्षण होंगे प्रसिद्ध लेखक श्री परशुराम शर्मा जी, जिन्होंने हिंदी फिक्शन और कॉमिक्स दोनों में अमिट छाप छोड़ी है। वे आग ट्राइलॉजी और अगिया बेताल जैसी चर्चित उपन्यासों के रचयिता हैं जो हॉरर और रोमांच का ऐसा संगम प्रस्तुत करती हैं जो पाठकों को सिहरन और आनंद दोनों देती हैं।

Kitaben Zara Hatke Utsav 2025 - FlyDreams Publication - Writer Parshuram Sharma

इसके अलावा, वे भारतीय कॉमिक्स जगत के लोकप्रिय सुपरहीरोज़ नागराज (कहानीकार), अंगारा और बाज़, के सह-निर्माताओं में से एक हैं जिनकी कहानियां पढ़कर लाखों पाठक बड़े हुए हैं। उनकी रचनाएँ आज भी लाखों पाठकों के बीच उतनी ही लोकप्रिय हैं जितनी अपने समय में थीं।

📖 फ्लाईड्रीम्स पब्लिकेशन की यात्रा (FlyDreams Publications Journey)

भले ही यह फ्लाईड्रीम्स का पहला पब्लिक इवेंट हो, लेकिन इसका नाता पाठकों और प्रकाशन जगत से कई वर्षों पुराना है। इस प्रकाशन ने अब तक हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में अनेक श्रेणियों की किताबें प्रकाशित की हैं – फिक्शन, मिथिक, साइ-फाइ और आधुनिक कहानियों की श्रृंखला, जो लगातार विस्तार पा रही है। फ्लाईड्रीम्स कॉमिक्स के माध्यम से उन्होंने भारतीय कॉमिक्स जगत में अपनी मजबूत उपस्तिथि दर्ज की एवं ‘सुखवंत कलसी का मूर्खिस्तान’, ‘जूनियर जेम्स बांड’ और बाली जैसे नए सुपरहीरो को उन्होंने पाठकों तक पहुँचाया। श्री परशुराम शर्मा जी का नया नायक ‘लावा’ हो या रामायण के पौराणिक कहानियों का कॉमिक रूपांतरण, फ्लाईड्रीम्स अपने नाम के अनुरूप वाकई में सपनों की ऊँची उड़ान भर रहा है।

इनकी पुस्तकों के लाखों पाठक भारत और विदेशों में फैले हैं, जो हर नई रिलीज़ का इंतजार करते हैं। यही कारण है कि यह आयोजन सिर्फ एक पुस्तक मेला नहीं बल्कि एक साहित्यिक उत्सव है जहाँ रचनाकार, पाठक और प्रकाशक एक साझा मंच पर मिलेंगे। बातों-मुलाकातों के सिलसले जो एक यादगार पल के रूप में सभी पाठकों के अंतर्मन में अपनी छाप छोड़ जाएगा।

🎤 मुख्य आकर्षण (Highlights of the Event)

1. पाँच अनोखे पैनल डिस्कशन

  • हिंदी में हॉरर फिक्शन: डर और रोमांच की नई दुनिया
  • किशोर साहित्य: भविष्य की पीढ़ी के लिए नई कहानियाँ
  • हिंदी में साइंस फिक्शन: भविष्य की कल्पना
  • किताबें ज़रा हटके: साहित्य की नई धाराएँ
  • हिंदी में मिथिक-फिक्शन: परंपरा और आधुनिकता का संगम

2. विशेष सत्र

  • फ्लाईड्रीम्स की आने वाली किताबों की झलक
  • साहित्य और पब्लिशिंग में डिजिटल क्रांति

3. लेखकों और इन्फ्लुएंसर्स से मुलाक़ात

  • लोकप्रिय लेखकों द्वारा बुक साइनिंग
  • सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से संवाद

4. पाठकों के लिए अवसर

  • पुस्तकों की प्रदर्शनी और स्टॉल
  • पुस्तकों पर विशेष छूट और डिस्काउंट कूपन
Kitaben Zara Hatke Utsav - FlyDreams Publication - Event Details
Kitaben Zara Hatke Utsav – FlyDreams Publication – Event Details

🤝 आयोजन साझेदार (Partners & Support)

  • Crafting Partners: साहित्यिक चाय, ख़्याल
  • Production Partner: पिक्टोरिअल सफायर
  • Promotional Partners: द ड्राइंग हाउस, समय पत्रिका, द सोल टॉक, कॉमिक्स बाइट
  • Supported by: यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली, सत्यवती कॉलेज, सिनेपट, आईक्यूएसी

पंजीकरण (Registration)

Kitaben Zara Hatke Utsav 2025 - FlyDreams Publication - Registration
Kitaben Zara Hatke Utsav 2025 – FlyDreams Publication – Registration

“किताबें ज़रा हटके उत्सव” न केवल किताबों का मेला है बल्कि यह हिंदी और भारतीय साहित्य की रचनात्मक आत्मा का उत्सव है।
जहाँ नए विचार, नई कहानियाँ और नई आवाज़ें एक साथ गूँजेंगी। लेखक, कलाकार और पाठक तीनों मिलकर इस आयोजन को एक अविस्मरणीय अनुभव बनाएंगे।

फ्लाईड्रीम्स पब्लिकेशन के इस प्रथम साहित्यिक उत्सव में आप सभी का स्वागत है।
साहित्य प्रेमियों के लिए इससे बेहतर मंच शायद ही कोई हो — आइए, मिलते हैं 11 अक्टूबर 2025 को, किताबों और कहानियों की इस अनोखी दुनिया में। आभार – कॉमिक्स बाइट!!

सत्र विवरण (पूरे दिन का कार्यक्रम) Session Details (Whole Day Event)

पढ़े: फ्लाईड्रीम्स कॉमिक्स – सेट 1 (FlyDreams Comics – Set 1)

Jadui Jungle aur Ashvamanvon Ki Vapasi – FlyDreams Publication

Jadui Jungle aur Ashvamanvon Ki Vapasi - FlyDreams Publication
Jadui Jungle aur Ashvamanvon Ki Vapasi – FlyDreams Publication – By Mithilesh Gupta
Is Flydreams Comics Set Good? Check The Unboxing & Decide | Comics Byte | Comics Unboxing

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!