ComicsNews

गणेश प्रतिमा – प्री ऑर्डर – विमनिका कॉमिक्स (Ganesha Statue – Pre order – Vimanika Comics)

Loading

विमानिका कॉमिक्स द्वारा अतुल्य गणेश जी की प्रतिमा! (The Incredible Ganesh Ji’s Statue By Vimanika Comics)

नमस्कार दोस्तों, भारत में इस समय ‘गणेशोत्सव’ (Ganesh Pooja) का आयोजन बड़े ही धूम-धाम से किया जा रहा है। इसका इतिहास भी बहुत पुराना है जहाँ गणेश जी उल्लेख हिंदू धर्म के वेद और पुराणों से लेकर महाकाव्य ‘महाभारत’ में भी दिखता है। कहा जाता है की महाराष्ट्र में शिवाजी महाराज के समय से ही इसे बड़े आयोजन के रूप में मनाया जाता रहा है जिसे ब्रिटिश राज में भारत के क्रांतिकारी (Freedom Fighter) श्री ‘लोकमान्य तिलक’ ने एक आंदोलन की ज्वाला का आकार दिया और लोगों से बड़ी संख्या में इसमें भागीदार बनने को कहा। उसके बाद से ही पूरे भारत में गणेश पूजा का चलन धीरे-धीरे बढ़ता चला गया एवं आज इस पर्व में सभी भारतीय बड़े गर्व से भाग लेते है और इसे हर्सोल्लास से मनाते है। ‘विमनिका कॉमिक्स’ (Vimanika Comics) ने भी भारत के गौरवशाली पुराणों और महाकाव्यों को विश्व में अन्य सभ्यताओं तक पहुँचाने का प्रण लिया है और भारत से लेकर विदेशी धरती पर वो इसका प्रतिनिधित्व भलीभांति कर रहे है। अभी हाल ही में उन्होंने भगवान बजरंगबली जी की प्रतिमा के प्री-आर्डर अपने वेबसाइट में उपलब्ध करवाए थें एवं अब वो गणेश चतुर्थी के विशेष दिन पर लेकर आएं है प्रसिद्ध भगवान गणेश जी कॉमिक बुक चित्रण के आधार पर ‘वीर वक्रतुंड गणेश’ की खास थ्री-डी डिज़ाइन से निर्मित प्रतिमा।

Lord Ganesh - Vira Vakratunda Ganesh - Vimanika Comics
Lord Ganesh – Vira Vakratunda Ganesh – Vimanika Comics

Purchase: Vimanika Comics

इस प्रतिमा के साथ गणेश जी का हथियार ‘परशु’ भी है और साथ में उनकी सवारी ‘मूषक’ भी। फ़िलहाल इसकी प्री-बुकिंग ‘विमनिका कॉमिक्स’ के वेबसाइट पर चल रही हैं एवं इनकी सीमित संख्या ही उपलब्ध है। स्पेशल डिस्काउंट पाने के लिए अभी प्री ऑर्डर करें और केवल प्री ऑर्डर पर विमानिका कॉमिक्स के ग्राहकों के लिए 15% की विशेष छूट दी जा रही है।

इस प्रतिमा का मूल्य 4500/- रूपये से लेकर 8500 रूपये तक हैं जिसे 5 इंच से लेकर 7 इंच के आकार में बनाया जा रहा है। ग्राहक अधिक जानकारी के लिए विमनिका कॉमिक्स के वेबसाइट को विजिट करें। “गणपति बाप्पा मोरया”, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Vimanika Comics | Ramayana | Graphic Novel | Comics Byte Unboxing & Reviews

Vimanika Comics I am Kalki White Color Bomber Jacket by Vimanika Historical Apparels

Vimanika Comics - Kalki White Color Bomber Jacket

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!