ArtistComicsComics Byte FactsMagazineMoorkhistanNanhe Samrat

कॉमिक्स बाइट फैक्ट्स – जूनियर जेम्स बांड – नन्हे सम्राट (Comics Byte Facts – Junior James Bond – Nanhe Samrat)

Loading

जानिए ‘जूनियर जेम्स बांड’ का पहले अनऑफिसियल लोगो के बारे में जिसे नन्हे सम्राट नामक बाल पत्रिका के पहले अंक जगह नहीं मिली। (Know about the first official logo of ‘Junior James Bond’ which did not find place in the first issue of the children’s magazine ‘Nanhe Samrat’.)

नमस्कार मित्रों, फ्लाईड्रीम्स पब्लिकेशन ‘कार्टूनिस्ट श्री सुखवंत कलसी जी’ द्वारा कृत पात्र जूनियर जेम्स बांड (Junior James Bond) की कॉमिक्स दोबारा प्रिंट कर रहे है। यह सभी अंक अपने चुलबुले हास्य के अलावा जेम्स बांड और उसके चाचू के जासूसी कारनामों से भी भरी है जहाँ मनोरंजन और ठहाके आपका इंतजार कर रहे है। लेकिन इतिहास में थोड़ा पीछे चला जाए तो पाएंगे की जूनियर जेम्स बांड कई कॉमिक्स प्रकाशनों से होता हुआ नन्हें सम्राट बाल पत्रिका (Nanhe Samrat Magazine) में आया था और कॉमिक्स से इतर यहाँ दीवान पब्लिकेशन का मुख्य लक्ष्य ‘बच्चें’ थे इसलिए जेम्स के साथ थोड़े प्रयोग तो होने ही थे, जिसे बखूबी दर्शया प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट और नन्हें सम्राट पत्रिका के मुख्य संपादक सुखवंत जी ने। अपने फेसबुक के आधिकारिक हैंडल ‘मूर्खिस्तान’ में उन्होंने इस बात पाठकों के साथ साझा भी किया।

पढ़ें: जूनियर जेम्स बांड – सुखवंत कलसी – फ्लाईड्रीम्स कॉमिक्स (Junior James Bond – Sukhwant Kalsi – Flydreams Comics)

Junior James Bond - Nanhe Samrat 1988 - First Issue
Junior James Bond – Nanhe Samrat 1988 – First Issue

सुखवंत जी ने बताया की पहले वो जूनियर जेम्स बांड के ‘लोगो’ में पिस्तौल रख रहे थे जिसमें उसके नाम के साथ-साथ उसके बट(हैंडल) पर ‘जेम्स’ का एक चित्र भी था। लेकिन ‘बच्चों की मासिक बाल पत्रिका’ में पिस्तौल जैसे हथियार शायद फिट नहीं हो रहे थे, उपर से मुख्य नायक भी सीक्रेट एजेंट 005 ‘जूनियर’ जेम्स बांड था तो यह नैतिकता के आधार पर भी उपयुक्त नहीं था। यह कंप्यूटर युग से काफी पहले की बात है जिसे उपर संलग्न किए गए चित्र में साफ़ देखा जा सकता है जहाँ पूरा कार्य ‘हैण्ड मेड’ है जिसपर जूनियर जेम्स बांड की कतरन लगाई गई है। यूँ ही नहीं यह सभी कॉमिक बुक आर्टिस्ट और कार्टूनिस्ट आज लीजेंड की श्रेणी में आते है, कई दशकों के अथक परिश्रम और मौलिकता के बाद जाकर हम सभी के पसंदीदा पात्र इस काल्पनिक दुनिया में कदम रखते है। “थैंक यू एंड हैप्पी टीचर्स डे” उन सभी आर्टिस्टों को भी जिन्होंने हम सभी को सुनहरा बचपन दिया।

Nanhe Samrat Magazine
Nanhe Samrat Magazine

सुखवंत जी ने आगे बताया की जेम्स चित्रभारती कथामाला के समय पिस्तौल रखता था जिसे नन्हें सम्राट के उदय के साथ बदला गया। चित्रभारती उस दौर में हिंदी और अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित होती थी और लाखों पाठकों तक इसकी पहुँच थी जिनमें क्या बच्चे, क्या बूढें, सभी आयुवर्ग के लोग शामिल थे।

Chitra Bharti Kathamala - Junior James Bond & A Band Of Robbers
Chitra Bharti Kathamala – Junior James Bond & A Band Of Robbers
Curtsy: Comic Vine

हम सभी पाठक तो वैसे भी इआन फ्लेमिंग कृत जेम्स बांड के ‘बड़के’ वाले प्रशंसक है और जो कसर बच गई उसे ‘जूनियर जेम्स बांड’ ने पूरा कर दिया। फ्लाईड्रीम्स कॉमिक्स से आज ही जूनियर जेम्स बांड के सभी अंक आर्डर कीजिए। क्योंकि कुछ अच्छा पढ़ें, कॉमिक्स पढ़ें। आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Read Here: From Chacha Chaudhary to James Bond: Diamond Comics Rich Legacy

Combo of 3 Books : लीजेंन्ड्स फ्रॉम रामायण — नल नील | सुखवंत कलसी का सीक्रेट एजेंट 005 जूनियर जेम्स बॉन्ड अंक 3 | सुखवंत कलसी का सीक्रेट एजेंट 005 जूनियर जेम्स बॉन्ड अंक 4

Combo of 3 Books - Flydreams Comics - Legends From Ramayan and Junior James Bond
Combo of 3 Books – Flydreams Comics – Legends From Ramayan and Junior James Bond
Legend Of Ramayan | Jr. James Bond | New Comics | Flydreams Publications | Comics Byte Reviews

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!