ComicsNewsRaj Comics

एंथोनी – जनरल कॉमिक्स सेट 7 और थ्रिल हॉरर जनरल कॉमिक्स सेट 6 – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Anthony – General Comics Set 7 and Thrill Horror General Comics Set 6 – Raj Comics by Manoj Gupta)

Loading

क्रो संगीत के रचियता एंथोनी और थ्रिल हॉरर के डरावने किस्सों की पुरानी दास्तान, नए राज जनरल कॉमिक्स, सौजन्य – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता! (The Latest Raj General Comics Tells the Classic Stories of Anthony and Thrill Horror Suspense, Courtesy of Raj Comics By Manoj Gupta’s.)

थ्रिल, एडवेंचर और हॉरर पढ़ने वाले पाठकों के लिए राज कॉमिक्स (Raj Comics) बाय मनोज गुप्ता लेकर आएं है शानदार नए प्री-आर्डर! जिंदा मुर्दा एंथोनी और थ्रिल हॉरर सस्पेंस के नए पुनः मुद्रित राज जनरल कॉमिक्स के यह सभी अंक नवम्बर माह के प्रथम सप्ताह तक उपलब्ध होंगे। दीपोत्सव का पावन पर्व के समय काली शक्तियों की ताकत वैसे भी घट जाती है और फिर उन बुराइयों की बिसात ही किया जिसे तोड़ने के लिए हमेशा तैयार रहता है अपनी नर्क की ठंडी आग और क्रो संगीत के साथ एंथोनी..एंथोनी गुनजल्वेज़! बाकी रही सही ‘डर’ की कसर पूरी हो जाएगी ‘हॉरर’ के भयानक कहानियों के साथ, जहाँ पाठकों का इंतजार कर रहे है खौफ़ और रहस्यों से भरे कई हैरतअंगेज वाकये!

Anthony General Set 6 - Raj Comics By Manoj Gupta
Anthony General Set 6 – Raj Comics By Manoj Gupta

यह सभी पपेरबैक फॉर्मेट में 32 पृष्ठों वाली राज ‘जनरल’ कॉमिक्स हैं जिनका प्रति अंक मूल्य 100/- रूपये है। कॉमिकों के आवरण पर धीरज वर्मा जी और सुरेश डीगवाल जी कलात्मक आर्ट है। इस सेट के साथ एक पोस्टर बिलकुल मुफ्त दिया जाएगा।

एंथोनी के जनरल सेट 7 की सूची (List of Gen Set 7 of Anthony)

  • मुर्दा फिरौती
  • करोड़पति कब्र
  • कागा
  • ये कौआ कौन
  • अर्थी बाय पोस्ट
  • मिलिए मौत से
  • जिन्दा हूँ
Thril Horror Set 6 - Raj Comics By Manoj Gupta
Thril Horror Set 6 – Raj Comics By Manoj Gupta

थ्रिल हॉरर सस्पेंस भी पपेरबैक फॉर्मेट में 32 पृष्ठों वाली राज ‘जनरल’ कॉमिक्स हैं जिनका प्रति अंक मूल्य 100/- रूपये है। इस सेट के साथ भी एक पोस्टर बिलकुल मुफ्त दिया जाएगा और इसमें कुल 8 कॉमिक्स होंगी। आर्टिस्ट के एल वर्मा और कॉमिक बुक लीजेंड प्रताप मुल्लिक जी द्वारा इन सभी के आवरण बनाए गए हैं। क्लासिक थ्रिल हॉरर कॉमिक्स पढ़ने वालों के लिए यह सेट ‘मस्ट बय’ है।

थ्रिल हॉरर सस्पेंस के जनरल सेट 6 की सूची (List of Thrill Horror Suspense General Set 6)

  • सदमा
  • यह सिर किसका है
  • जिन्दा मर जा
  • खुर्रा
  • भयानक कुत्ते
  • अधड़ा
  • खून सने हाँथ
  • खूंखार

चेतावनी: कृपया थ्रिल हॉरर सस्पेंस की कॉमिक्स को छोटों बच्चों से दूर ही रखें और 18 वर्ष के आयु वर्ग के लिए ही इन्हें विचार में लाया जाए, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

पढ़ें: थ्रिल हॉरर सस्पेंस – पपुआ – राज कॉमिक्स (Thrill Horror Suspense – Papua – Raj Comics)

The Evil Dead: 40th Anniversary Edition

The Evil Dead Comics - 40th Anniversary Edition
The Evil Dead Comics
Dazzling Universe Of Dhruva | Raj Comics Unboxing | Collector Editions | What To Buy? Comics Byte

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

Leave a Reply

error: Content is protected !!